IDFC बैंक के अफसरों पर FIR दर्ज... मेन ब्रांच में किया बड़ा कांड

Big Scandal In IDFC bank : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ा मामला सामने आया है। IDFC बैंक के अफसरों पर डीडी नगर थाने में FIR दर्ज किया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
FIR against IDFC bank officiers big scandal main branch raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Big Scandal In IDFC bank : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ा मामला सामने आया है। IDFC बैंक के अफसरों पर डीडी नगर थाने में FIR दर्ज किया गया है। अधिकारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गैर-मौजूद जमीन बेचने का गंभीर आरोप लगा है।

रायपुर के नवनीत चौरसिया ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बैंक ने समाचार पत्र में विज्ञापन देकर दो अचल संपत्तियों की ई-नीलामी कराई। नवनीत ने 5.52 लाख रुपये जमा कर बोली जीती, लेकिन बाद में पता चला कि खसरा नंबर 364/5 और 364/21 की जमीन विज्ञापन में बताए स्थान पर नहीं है और मालिक भी अन्य व्यक्ति हैं।

ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी

ये है पूरा मामला

नवनीत ने पुलिस को बताया कि बैंक ने 28 फरवरी 2023 को सौदा पत्र जारी किया, लेकिन जमीन के कब्जेदार और राजस्व रिकॉर्ड में अन्य लोगों के नाम सामने आए। बैंक अधिकारियों ने दस्तावेज देने से इनकार कर दिया और गुमराह किया। अब न्यायालय के आदेश पर डीडी नगर थाने में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (मुंबई), ऋण वसूली प्रभाग अधिकारी (चेन्नई), स्वपनील पाण्डेय (नागपुर), विनय सोनी (रायपुर) सहित अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471/34, 120बी भादवि के तहत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए....देश के कोयले की जरूरत छत्तीसगढ़ करेगा पूरी, केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ



बता दें कि नवनीत ने रायपुरा में 1000 और 850 वर्ग फीट की दो संपत्तियों के लिए 1,17,000 और 1,10,000 रुपये डीडी के जरिए तथा 3,25,000 रुपये बैंक खाते में जमा किए। सौदा पत्र मिलने के बाद 5 मार्च 2023 को समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने पर आलोक महावार ने आपत्ति जताई। जांच में पाया गया कि जमीन अशोक चंद बैद और राहुल अवधिया के नाम दर्ज है। नवनीत ने बैंक से दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़िए....PM सूर्य घर योजना : 22 सौ घरों में लगा सोलर, 1.30 लाख घर होंगे रोशन

FAQ

IDFC बैंक के अधिकारियों पर किस प्रकार का आरोप लगा है?
IDFC बैंक के अधिकारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गैर-मौजूद जमीन की ई-नीलामी कर बेचने का आरोप लगा है। FIR में धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
पीड़ित नवनीत चौरसिया को किस प्रकार की ठगी का सामना करना पड़ा?
नवनीत चौरसिया ने IDFC बैंक द्वारा कराई गई ई-नीलामी में बोली लगाकर 5.52 लाख रुपये जमा किए। लेकिन बाद में पता चला कि जिन जमीनों की नीलामी की गई थी, वे उस स्थान पर मौजूद ही नहीं थीं और असली मालिक कोई और था।
इस मामले में पुलिस ने किस-किस के खिलाफ FIR दर्ज की है?
पुलिस ने IDFC बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (मुंबई), ऋण वसूली प्रभाग अधिकारी (चेन्नई), स्वपनील पाण्डेय (नागपुर), विनय सोनी (रायपुर) सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471/34 और 120बी भादवि के तहत FIR दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ में बज रहा बिहार का डंका, कनेक्शन से मिली कुर्सी

IDFC FIRST Bank | Fraud case | Chhattisgarh Fraud Case | CG Fraud Case | Fraud case in Raipur | Raipur Crime News | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

बैंक crime news today Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news Raipur Crime News Fraud case in Raipur CG Fraud Case Chhattisgarh Fraud Case Fraud case IDFC FIRST Bank