शबरी नदी के किनारे वन विभाग बनाएगा पर्यटन केंद्र... ले सकेंगे बम्बू राफ्टिंग का मजा

Bastar Tourist Spots : बस्तर अब नक्सली हिंसा नहीं बल्कि पर्यटन स्थल के लिए पहचाना जाएगा। क्योंकि, अब बस्तर पर्यटन का विकास करने की ओर बढ़ रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
forest department build tourist center banks Shabri river you can enjoy bamboo rafting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bastar Tourist Spots : बस्तर संभाग का सुकमा जिला जो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इस जिले की सीमा ओडिशा (मलकानगिरी जिला), तेलंगाना (भद्राद्री, कोठागुडेम जिला) और आंध्र प्रदेश (अल्लूरी, सीताराम, राजू जिला) से लगती है।

ये खबर भी पढ़िए...नाबालिगों के नाम पर करोड़ों का खेल... रायपुर भूमि घोटाले का खुलासा

यह ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्यों और बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के साथ सीमा साझा करता है। यह जिला जो भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का सबसे दक्षिणी जिला है। यह बस्तर क्षेत्र में स्थित है, जो अपनी आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जिले को 2012 में दंतेवाड़ा से अलग करके बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी

इसी जिले में शबरी नदी किनारे ग्राम दुब्बाटोटा में वन विभाग की नर्सरी स्थापित है। जहां औषधी पेड़-पौधे सहित लोगों के लिए पार्क है, जहां पर्यटक पिकनिक मना सकते हैं। शबरी नदी किनारे वन विभाग बम्बू रॉफ्टिंग शुरू करने का प्रयास कर रहा है। जिससे यह स्थल पर्यटन केन्द्र बन सके, जहां देशी-विदेशी पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि पर्यटन स्थलों का भौगोलिक अध्ययन एवं महत्त्व है। 

यहां देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं पर्यटक

छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थलों को चिन्हांकित किया गया है, जहां देशी एवं विदेशी पर्यटक आते है, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है इसलिए छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभवनाएं है। शोध एवं अनुसंधान की दृष्टिकोण से वैज्ञानिक पहलुओं का ध्यान रखते हुए मानचित्रों का उपयोग कर पर्यटन के अनेक पहलुओं का अध्ययन आवश्यक है। 

ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

पर्यटन में भाषाओं से संबंधित तत्वों का अध्ययन, भौगोलिक तत्वों को ध्यान में रखकर किया जाता है। किसी स्थान और उनके निवासियों की संस्कृति, सुरूचि, परम्परा, जलवायु, पर्यावरण और विकास के स्वरूप विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने और उसके विकास में सहयोग करने वाले पर्यटन को पर्यटन भूगोल के अंतर्गत अध्ययन करते है।


युवाओं को मिलेगा आजीविका का साध

नवन विभाग के सीसीएफ ने दुब्बाटोटा के नर्सरी का अवलोकन किया और गांव के युवाओं से बातचीत की। युवाओं ने कहा कि इस गांव को पर्यटन केन्द्र बनने से एक नई पहचान मिलेगी, इस पहल से न केवल स्थानीय बेरोजगार युवाओं को आजीविका का साधन मिलेगा, बल्कि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा। पर्यटक पर्यटन स्थलों की खूबसूरती निहारने के साथ ही आदिवासी कल्चर का भी लुत्फ उठा सकें।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में वन मंत्री के करीबी कर रहे अवैध रेत खनन... पूर्व MLA ने पकड़ी JCB

FAQ

सुकमा जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है और यह किन राज्यों एवं जिलों से घिरा हुआ है?
सुकमा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे दक्षिणी जिला है, जो बस्तर संभाग में स्थित है। यह जिला ओडिशा (मलकानगिरी जिला), तेलंगाना (भद्राद्री कोठागुडेम जिला), और आंध्र प्रदेश (अल्लूरी सीताराम राजू जिला) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगा हुआ है।
दुब्बाटोटा ग्राम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
दुब्बाटोटा ग्राम में वन विभाग द्वारा शबरी नदी के किनारे नर्सरी स्थापित की गई है, जिसमें औषधीय पेड़-पौधे और पार्क हैं। यहां बम्बू रॉफ्टिंग और कायकिंग जैसी साहसिक गतिविधियाँ शुरू करने की योजना है ताकि यह स्थान एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र बन सके और देशी-विदेशी पर्यटक आकर्षित हो सकें।
पर्यटन विकास से स्थानीय युवाओं को क्या लाभ हो सकते हैं?
पर्यटन विकास से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्हें बम्बू रॉफ्टिंग, गाइडिंग, और अन्य पर्यटन संबंधी कार्यों से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी आजीविका का साधन बनेगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

Bastar News in Hindi | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज | Bastar News | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh news today chhattisgarh news update Chhattisgarh News cg news today cg news update CG News Bastar News छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज Bastar News in Hindi बस्तर