/sootr/media/media_files/2025/04/30/FwIFwNV8TthET8VVO1GW.jpg)
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे मेगा ऑपरेशन में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव का बयान आया है। तेलंगाना में हुई एक आमसभा में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि इस ऑपरेशन में निर्दोष आदिवासियों के मारे जाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से तत्काल ऑपरेशन पर रोक लगाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के खात्मे के लिए आईबी की एंट्री.... सरकार का बड़ा एक्शन
ऑपरेशन को रोकने की मांग कर रहे पूर्व सीएम
के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र और राज्य सरकार ऑपरेशन चला रही है। इसमें निर्दोष आदिवासियों की मौत हो रही है। उन्होंने इस ऑपरेशन को रोकने एक टीम बनाकर सरकार को पत्र भेजने की बात भी कही है। नक्सलियों के शांतिवार्ता के प्रस्ताव पर तेलंगाना के पूर्व सीएम ने कहा कि नक्सली शांतिवार्ता चाह रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...IIM की पढ़ाई अब फ्री में... साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार
नक्सलियों के साथ क्रूरता कर रही सरकार - राव
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर नक्सलियों के साथ क्रूरतापूर्ण तरीके से अत्याचार करने व उनकी हत्या करने का आरोप भी लगाया है। के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोकतंत्र में बातचीत के जरिए समस्याओं को सुलझाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...राजभवन से राज्यपाल के लेटरहेड चुराने वाला महामंडलेश्वर गिरफ्तार
उन्होंने अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति की ओर से ऑपरेशन कगार को रोकने व नक्सलियों के खिलाफ हो रही अराजकता को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस पारित प्रस्ताव को वे केंद्र सरकार को भेजेंगे और नक्सलियों से शांतिवार्ता के लिए पहल करने अपील करेंगे।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...क्रिश्चियन फोरम प्रवक्ता की करतूत, 15 मृतकों को बताया मुस्लिम...हंगामा
CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalites | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror | Chhattisgarh naxal state