हाईकोर्ट के नाम पर ठगी ... कोर्ट ने कहा - ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रहे

Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इनमें सबसे खास बात ये है कि आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Fraud in the name of Bilaspur High Court the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें उन्होंने रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों / संस्था से सतर्क रहने को कहा है। सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसलिए जारी किया गया है सर्कुलर

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हाईकोर्ट के नाम से ठगी की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट ने अपने कर्मचारियों के लिए एक स्कीम चलाई है। इसमें रकम को दोगुना करने का झांसा दिया जा रहा है।

हाईकोर्ट की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्तियों/संस्थाओं की ओर से कम समय में रकम डबल करने अथवा अधिक लाभ देने का लालच देकर लोगों को गुमराह करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

इस तरह का कोई निवेश अथवा कृत्य छत्तीसगढ़ जिला न्यायपालिका स्थापना (भर्ती एवं सेवा शर्तें) कर्मचारी नियम, 2023″ के नियम-46” सहपठित “छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-17” के अंतर्गत निषेध है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। ऐसा कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम, 1966” में निहित प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय है।

ये खबर भी पढ़ें.... कांग्रेस से वैश्य समाज के उम्मीदवार ने दी थी बीजेपी के बृजमोहन को सबसे बड़ी चुनौती

सरकारी कर्मचारियों को बना रहे निशाना

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इनमें सबसे खास बात ये है कि आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों को कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर फंसाया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

cg news in hindi Bilaspur High Court's decision Bilaspur High Court cg news update cg news hindi बिलासपुर हाईकोर्ट CG News cg news today बिलासपुर हाईकोर्ट न्यूज