54 करोड़ की ठगी करने वाला इंदौर से पकड़ा गया,792 लोगों से लूटा था पैसा

विनायक होम्स एंड रियर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। इंदौर में आरोपी दाढ़ी बढ़ाकर अपना भेष बदलकर रह रहा था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
fraudster 54 crores rupees caught from Indore looted money from 792 people
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच साल में रकम तीन गुना करने और हर साल प्रति एक लाख पर 25 हजार रुपए का बोनस देने का लालच देकर लोगों से पैसे ठगने वाले विनायक होम्स एंड रियर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। इंदौर में आरोपी दाढ़ी बढ़ाकर अपना भेष बदलकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ जशपुर जिले के कोतवाली और फरसाबहार थाने में वर्ष 2018 में केस दर्ज हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए....NIT के दो स्टूडेंट्स को Google ने ऑफर किया 58 लाख का पैकेज

इंदौर में छिपा था आरोपी

इसके साथ ही छग के आठ अन्य जिलों में भी इस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हैं। विभिन्न थानों में केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था और इंदौर में अपना रूप बदलकर रहने लगा था। वहां वह प्रॉपर्टी डिलिंग का काम कर रहा था। आरोपी जितेन्द्र बीसे को मिलाकर इस कंपनी के तीन डायरेक्टर अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों ने छग राज्य के कई शहरों में अपना नेटवर्क फैलाया था, ऑफिस डाले थे और एजेंट बनाए थे।

ये खबर भी पढ़िए....Holi Special Train: हाेली में चलेगी स्पेशल ट्रेन,टिकटों की बुकिंग शुरू

लोगों का पैसा अपनी कंपनी में निवेश कराया

इन एजेंटों के माध्यम से लोगों का पैसा अपनी कंपनी में निवेश कराया था। आरोपियों ने अपनी कंपनी में निवेश के लिए ऐसा प्लान डिजाइन किया था कि लालच में आने वाला व्यक्ति आसानी से इनकी कंपनी में निवेश कर दे। छग में आरोपियों ने 11396 निवेशकों से 54 करोड़ रुपए की वसूली की है। सभी रकम लेकर आरोपी फरार हो गए थे। जशपुर जिले की बात करें तो जिले के सभी विकासखंडों में इन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों को अपना एजेंट बनाया था और यहां 792 लोगों का खाता खोला था।

ये खबर भी पढ़िए....

डिप्टी कलेक्टर होंगे गिरफ्तार... 324 करोड़ रुपए का घोटाला

CG Breaking : बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर... 3 लोगों की मौत

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news Fraud case cg crime news Chhattisgarh Fraud Case CG Fraud Case crime news today