शेयर ट्रेडिंग का चक्कर बाबू भैया... शातिर ने ठग लिए 33 लाख रुपए

रायपुर में शातिर ठग ने करीब 2 लाख 75 हजार रुपए भेजकर 33 लाख की ठगी की है। सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर फंसाया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
fraudster swindled 33 lakh rupees name share trading double profit the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में शातिर ठग ने करीब 2 लाख 75 हजार रुपए भेजकर 33 लाख की ठगी की है। सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर फंसाया था। मुनाफे के भेजे पैसे भी केरल में किए गए फ्रॉड के हैं, इसलिए केरल पुलिस ने पीड़ित के अकाउंट को फ्रिज कर दिया। अब पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी अपने अकाउंट को अन-फ्रीज कराने के लिए भटक रहा है। उसने मोवा पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें अपने साथ ठगी की वारदात के बारे में बताया है।

ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी

ऐसे किया फ्रॉड

मोवा थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने बताया कि दलदल सिवनी निवासी मनोज कुमार स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। वॉट्सऐप नंबर पर ठग ने खुद को SBI Securities और IBHK (IBHKR Z33-Origin Capital Increase Plan) का एजेंट बताकर संपर्क किया।

उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से कई लोग शामिल थे। ग्रुप में शेयर मार्केट में मुनाफे की गारंटी देने का दावा किया गया, जिसके बाद झांसे में आकर उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी के एचडीएफसी खाते से यूको बैंक के एक खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

ये खबर भी पढ़िए....देश के कोयले की जरूरत छत्तीसगढ़ करेगा पूरी, केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

अलग-अलग खातों से पैसे ट्रांसफर

इसके तीन दिन बाद 2.75 लाख रुपए मुनाफे के रूप में वापस आए, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने 3 से 15 अक्टूबर 2024 के बीच अलग-अलग खातों में 32 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इन ट्रांजेक्शन में बंधन बैंक, यूको बैंक, ICCIC, HDFC और रोहताश इलेक्ट्रिसिटी जैसे खातों में रकम भेजी गई।

इस दौरान कुछ राशि उनके HUF खाते से भी भेजी गई। इसके बाद जब उनके खातों में कोई लेनदेन नहीं हुआ और बैंक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि उनके खाते में 2.75 लाख रुपए एक फ्रॉड खाते से आए थे। जिस कारण उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए....PM सूर्य घर योजना : 22 सौ घरों में लगा सोलर, 1.30 लाख घर होंगे रोशन

ठगी के पैसे खाते में किए ट्रांसफर

मनोज के बैंक अकाउंट में जो रुपए आए थे, वह फ्रॉड ने किसी केरल के व्यक्ति से ठगी कर भेजे थे, जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, त्रिशूर (केरल) को मामले की शिकायत की। आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज ईमेल किए, लेकिन अब तक उनके खाते अन-फ्रीज नहीं हुए हैं।

पीड़ित मनोज ने बताया कि उनके खाते से सैलरी और लोन की किस्तें कटती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से जल्द एक्शन लेने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ में बज रहा बिहार का डंका, कनेक्शन से मिली कुर्सी

FAQ

मनोज कुमार और उनकी पत्नी को ठग ने किस तरीके से झांसे में लिया?
ठग ने खुद को SBI Securities और IBHK का एजेंट बताकर वॉट्सऐप पर संपर्क किया और एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा। वहाँ मुनाफे की गारंटी का झांसा दिया गया, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने पैसे निवेश कर दिए।
पीड़ित के बैंक अकाउंट फ्रीज क्यों कर दिए गए?
मनोज के अकाउंट में जो 2.75 लाख रुपए मुनाफे के रूप में आए थे, वह वास्तव में केरल में की गई एक साइबर ठगी से संबंधित थे। इसलिए त्रिशूर की साइबर क्राइम पुलिस ने उनके अकाउंट फ्रीज कर दिए।
इस ठगी के चलते मनोज को अब किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
मनोज का बैंक खाता फ्रीज होने के कारण उनकी सैलरी और लोन की किस्तें नहीं कट पा रही हैं, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानी हो रही है। वे अब अपने खाते को अन-फ्रीज कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

 

Share trading | share market | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

crime news today Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news share market Share trading