खोलते ही बम की तरह फटा फ्रिज... तड़पकर मौत

Explosion in the fridge : छत्तीसगढ़ के छुईखदान इलाके के गांव भोरमपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव वालों को पता चला कि, फ्रीज में धमाका हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
fridge exploded like bomb as soon as opened death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के छुईखदान इलाके के गांव भोरमपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव वालों को पता चला कि, फ्रीज में धमाका हुआ है। मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन- फानन में घर के अन्य लोग एवं रिश्तेदार पडोसी आदि पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान लेकर आए। यहां उसकी स्थिति एवं गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव के लिए रिफर कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में कोविड से एक मरीज की मौत, हाई अलर्ट जारी

फ्रिज खोलते ही धमाका हुआ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विकासखंड मुख्यालय छुईखदान से गंडई मार्ग पर 4 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम भोरमपुर निवासी श्रीराम वर्मा, पिता मेहतर राम वर्मा 52 वर्ष, सुबह साढ़े सात बजे जब अपने घरेलू उपयोग की फ्रिज से कुछ सामग्री निकालने के लिए दरवाजा खोला तब फ्रिज में से जोरदार धमाका हुआ। जिससे श्रीराम वर्मा के दोनों पैर लगभग मौके पर ही उखड़ गए और शरीर के अन्य अंगों को भी गंभीर चोटें आईं। 

ये भी पढ़िए...Weather Update : मानसून ने पकड़ी रफ्तार... भारी बारिश की चेतावनी जारी

लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को तत्काल छुईखदान सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र लेकर आए, परन्तु प्रारंभिक इलाज के साथ ही मरीज को और अधिक उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। परन्तु पता चला है कि, जिला मुख्यालय में पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना में मृतक अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां छोड़ गए है।

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 10000 बांग्लादेशी... इनमें पाकिस्तान व म्यांमार के भी

रातभर बंद था फ्रिज, सुबह ही किया था चालू

बताया जा रहा है कि फ्रिज में धमाका होने के कारणो का सही सही पता नहीं चल पाया है, परंतु बताया जाता है कि, उक्त फ्रिज घर के किचन में ही रखा था। रात भर बंद भी था, जिसे सुबह- सुबह ही चालू किया गया था। फिलहाल इस घटना से सभी उपभोक्ताओं के लिए एक सीख है कि, घर में रखे सभी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज, कूलर, एसी, गीजर आदि का समय समय पर संबंधित कंपनी आदि के माध्यम से जांच कराते हुए जांच की लिखित रिपोर्ट लेते रहे ताकि इस प्रकार की घटना किसी के साथ ना हो।

ये भी पढ़िए...EOW की बड़ी कार्रवाई... रायगढ़ के डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड

Explosion in fridge | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ chhattisgarh news update Chhattisgarh news today फ्रिज में धमाका Explosion in fridge