गरियाबंद विधवा पेंशन घोटाला, दो लिपिक निलंबित, पुलिस ने की गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विधवा महिलाओं से पेंशन और उपादान के नाम पर अवैध वसूली मामले में फिंगेश्वर बीईओ कार्यालय से जुड़े इस घोटाले में दो लिपिकों, मजहर खान और खोरबहारा ध्रुव, को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Gariaband widow pension scam the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विधवा महिलाओं से पेंशन और उपादान के नाम पर अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिंगेश्वर बीईओ कार्यालय से जुड़े इस घोटाले में दो लिपिकों, मजहर खान और खोरबहारा ध्रुव, को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी भी की है।

ये खबर भी पढ़ें... पेंशन के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा: शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी गिरफ्तार

ऐसे सामने आया पेंशन घोटाला

गरियाबंद जिले के गेसराम दीवान और चेनसिंह दीवान दोनों ही शिक्षक थे। दोनों की मृत्यु के बाद उनकी विधवा क्रमश: विशाखा बाई और देशों बाई ने पति के पेंशन पाने के लिए आवेदन किया। मगर, बीईओ कार्यालय के दो लिपिकों ने दोनों विधवाओं से पेंशन प्रकरण और उपादान की राशि दिलाने के नाम पर 4.80 लाख रुपये की रिश्वत वसूल ली। दिसंबर 2024 में रिश्वत लेने के बावजूद पीड़िताओं को योजना का लाभ नहीं मिला। पीड़िताओं की शिकायत को शुरू में नजरअंदाज किया गया, लेकिन भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा द्वारा एसपी निखिल राखेचा से शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आई। फिंगेश्वर और छुरा थानों में दोनों लिपिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... CG इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, वृद्ध महिलाओं को मिलेगा आर्थिक लाभ

इलाज के अभाव में बेटे की मौत

ये खबर भी पढ़ें... ACB की रेड: 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया PWD का इजीनियर

पतोरा निवासी विशाखा बाई ने बताया कि लिपिक खोरबहारा ध्रुव ने उनके एनपीए खाते से राशि निकालने के लिए 2 लाख का चेक लिया, लेकिन चेक में अक्षर न लिखे होने का फायदा उठाकर 2.80 लाख रुपये निकाल लिए। इस कारण खाते की निकासी सीमा खत्म हो गई। इसी बीच विशाखा का बेटा गंभीर रूप से बीमार पड़ गया, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसका इलाज नहीं हो सका और उसकी मृत्यु हो गई। विशाखा ने न केवल पति और बेटे को खोया, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई। दूसरी ओर, अकलवारा की देशों बाई से भी मजहर खान और खोरबहारा ने 2 लाख रुपये की रिश्वत ली।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

न्याय की आस जगी

बीईओ कार्यालय के दो लिपिकों द्वारा दो विधवाओं से रिश्वत वसूलने और पेंशन नहीं दिलवाने की शिकायत एसपी निखिल राखेचा को मिली तो उन्होंने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विभागीय स्तर पर भी निलंबन के आदेश जारी होने से पीड़िताओं को अब न्याय की उम्मीद बंधी है। यह मामला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

गरियाबंद जिले का मामला | गरियाबंद विधवा पेंशन घोटाला | गरियाबंद में दो लिपिक निलंबित | gariaband | Gariaband widow pension scam | two clerks suspended in Gariaband

Chhattisgarh गरियाबंद gariaband गरियाबंद जिले का मामला गरियाबंद विधवा पेंशन घोटाला गरियाबंद में दो लिपिक निलंबित Gariaband widow pension scam two clerks suspended in Gariaband