छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

नया रायपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB ने एक और सख्त कार्रवाई करते हुए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय के बाबू चवाराम बंजारे को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन तुकाराम लहरे की शिकायत पर की गई।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
ACB caught a clerk of Chhattisgarh Medical Education Office red handed taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और सख्त कार्रवाई करते हुए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय के बाबू चवाराम बंजारे को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन तुकाराम लहरे की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके लंबित वित्तीय लाभ, जैसे सामान्य भविष्य निधि (GPF), को मंजूर करने के लिए बंजारे ने रिश्वत की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें... पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ACB की रेड, भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

सुनियोजित जाल बिछाया

ये खबर भी पढ़ें... SEIAA में पर्यावरण मंजूरी का भ्रष्टाचार: बिना बैठक के ही 450 प्रोजेक्ट को दी सीधे मंजूरी

ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद सोमवार को एक सुनियोजित जाल बिछाया। तुकाराम को रिश्वत की रकम के साथ कार्यालय बुलाया गया था। जैसे ही चवाराम ने चिह्नित नोटों में 50,000 रुपये स्वीकार किए, ACB की टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा। रिश्वत की रकम को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... 32 लाख रिश्वत और अब किडनी का संकट! आरोपी MD ने मांगी जमानत

शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई

ये खबर भी पढ़ें... रिश्वत की जांच दबाने स्टाफ ऑफिसर ने गायब करा दिया रिकॉर्ड

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। ACB अब यह जांच कर रही है कि क्या चवाराम पहले भी ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहा है। रायपुर ACB के एसपी पंकज चंद्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम निरंतर जारी रहेगी और ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय | चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा | छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को ACB ने पकड़ा | Chhattisgarh Medical Education Office | ACB caught a clerk of Chhattisgarh Medical Education Office

छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के बाबू को ACB ने पकड़ा Chhattisgarh Medical Education Office ACB caught a clerk of Chhattisgarh Medical Education Office