/sootr/media/media_files/2025/06/10/KXSW83edHltOuzMnjSJw.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर सरकारी भ्रष्टाचार की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University) में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
मामला उस वक्त उजागर हुआ जब एक रिटायर्ड क्लर्क ने ACB को शिकायत दी कि दीपक वर्मा, उसके पेंशन प्रकरण को शीघ्र निपटाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...SP, ASP को ही टारगेट कर मार रहे नक्सली... 25 सालों में 4 बड़े हमले
ACB ने रची रणनीति, नोटों के साथ धरदबोचा आरोपी
शिकायत की प्राथमिक जांच में बात सही पाई गई। इसके बाद ACB की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार, जैसे ही रिटायर्ड कर्मचारी ने दीपक वर्मा को 30 हजार रुपए दिए, उसी समय टीम ने मौके पर दबिश दी और क्लर्क को नोटों के साथ पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़िए...जवानों की जान लेने एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे नक्सली... कई बार कर चुके हैं बड़े धमाके
इस पूरी कार्रवाई को एसीबी रायपुर की टीम ने अंजाम दिया। अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की रिश्वत ले चुका है और क्या इस घोटाले में अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।
CG News | cg news update | cg news today | cg news in hindi
ये खबर भी पढ़िए...जवानों की जान लेने एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे नक्सली... कई बार कर चुके हैं बड़े धमाके