/sootr/media/media_files/2025/06/10/Iy3vtWPFVjGfedoXYEGx.jpg)
बस्तर को नक्सालमुक्त करने के लगातार चल रही कवायद के बीच नक्सलियों ने सोमवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कोटा ब्लॉक के डोंड्रा के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिसमें कोटा एएसपी आकाश रात्र गिरिपुंजे शहीद हो गए। वहीं कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल गवला घायल हो गए। नक्सलियों ने लंबे अंतराल के बाद अपने सबसे पुराने, पहले घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर पहुंचने वाले जवानों को एंबुश में फंसाने के पैटर्न को दोहराया है। बता दें कि इसी पैटर्न का इस्तेमाल कर नक्सलियों ने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
इसी पैटर्न से पहले भी कर चुके हैं हमला
9 जून, सोमवार को नक्सलियों ने एक बार फिर इसी पैटर्न को अपनाते हुए पहले गिट्टी खदान में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात पोकलेन को आग के हवाले किया। इसके बाद पोकलेन के चारों तरफ आईईडी प्लांट कर दी। नक्सलियों को इस बात का आभास था कि आगजनी की खबर के बाद सुबह मौके पर पुलिस व सुरक्षा बल के जवान पहुंचेगे, ऐसे में उन्हें आसानी से ट्रैप में फंसाकर उन पर हमला किया जा सकता है। इसी रणनीति पर नक्सलियों ने सुबह 9 बजे वारदात को अंजाम दिया। इसमें एएसपी शहीद हो गए।
ये खबर भी पढ़िए...शहीद आकाश ने 5 राज्यों का PSC क्रैक किया था... नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ाया
ऑपरेशन पर जाने वाले जवानों को आईईडी से बचने की हिदायत देते थे
एएसपी गिरिपुंजे के साथ काम करने वाले डीआरजी के जवानों ने बताया कि नक्सल विरोधी ऑपरेशन्स के दौरान वे जवानों को हमेशा ही आईईडी सहित बूवी ट्रैप्स से बचने की हिदायत देते रहते थे। एसओपी के प्रति हमेशा सजग व सचेत रहने वाले अफसर खुद ही आईईडी की चपेट में आ गए। डीआरजी जवानों ने एएसपी गिरिपूंजे का फील्ड स्टाफ के साथ व्यवहार को मित्रवत बताया।
ये खबर भी पढ़िए...सुकमा में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव बलिदान, TI और SDOP घायल
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...शहीद एएसपी आकाश राव को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, आज होगा अंतिम संस्कार
naxal attack | CG Naxal Attack | Naxalite attack in Sukma | IED blast | Chhattisgarh IED blast | Naxalites did IED blast | छत्तीसगढ़ आईईडी ब्लास्ट | आईईडी बम | प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत