SP, ASP को ही टारगेट कर मार रहे नक्सली... 25 सालों में 4 बड़े हमले

25 सालों से नक्सली लगातार बड़े अफसरों को टारगेट बना रहे हैं। बड़े अफसरों की जान लेने के नक्सलियों ने अब तक कई पैतरें आजमाएं। इनमें से नक्सलियों से कायराना हरकतों से 4 बड़े हमलों को अंजाम दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxals targeting killing SP ASP only 4 major attacks 25 years
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुकमा जिले में कोटा ब्लॉक के कोटा-एराबोर मार्ग पर डोंडा के पास सोमवार सुबह आईईडी विस्फोट हुआ, जिसके चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपूंजे शहीद हो गए। इसके अलावा कोंटा एसडीओपी भानुप्रत्ताप चंद्राकर व थाना प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हो गए हैं। दोनों घायल अफसरों को प्राथमिक इलाज के बाद एयरलिफ्ट कर रावपुर रेफर किया गया है। नक्सलियों ने लंबे अंतराल के बाद अपने सबसे पुराने, पहले घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर पहुंचने वाले जवानों को एंबुश में फंसाने के पैटर्न को दोहराया है। 

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

 

SP-ASP की जान ले रहे नक्सली


हैरानी की बात यह है कि, 25 सालों से नक्सली लगातार बड़े अफसरों को टारगेट बना रहे हैं। बड़े अफसरों की जान लेने के नक्सलियों ने अब तक कई पैतरें आजमाएं। इनमें से नक्सलियों से कायराना हरकतों से 4 बड़े हमलों को अंजाम दिया। सबसे पहले नक्सलियों ने 2000 में नारायणपुर एएसपी रहे भास्कर दीवान की जान ली। नक्सलियों ने दीवान पर आईईडी बम से हमला किया। धमाके में नारायणपुर के एएसपी की मौत हो गई। 

ये खबर भी पढ़िए...शहीद आकाश ने 5 राज्यों का PSC क्रैक किया था... नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ाया

इसके बाद नक्सलियों ने 2009 में एक बार फिर बड़ा हमला किया। इस हमले में नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले के एसपी रहे विनोद कुमार चौबे की जान ले ली। बता दें कि यह हमला जिले के मदनवाड़ा इलाके में हुआ था। तीसरी बार नक्सलियों ने 2011 में गरियाबंद जिले में बड़े वारदात को अंजाम दिया। इस आईईडी हमले में एएसपी राजेश पवार शहीद हो गए थे। इसके बाद अब 2025 में सुकमा जिले के कोटा में एएसपी आकाश रात्र गिरिपुंजे आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए।

ये खबर भी पढ़िए...जवानों की जान लेने एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे नक्सली... कई बार कर चुके हैं बड़े धमाके


एएसपी के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे नक्सली

9 जून को हुए इस बड़े हमले में एएसपी गिरिपुंजे, एसडीओपी चंद्राकर व टीआई ग्वाला के साथ जवानों की पार्टी पहुंची। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर एएसपी गिरिपूंजे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोटा अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं। एएसपी की पार्थिव देह को रायपुर भेजा गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

CG Naxal Attack | Naxal Attack IN chhattisgarh | Naxal Attacks in CG | sukma naxal attack | छत्तीसगढ़ आईईडी ब्लास्ट | प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत | IED blast | Chhattisgarh IED blast | आकाश राव गिरिपूंजे IED ब्लास्ट में शहीद | शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे

ये खबर भी पढ़िए...सुकमा में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव बलिदान, TI और SDOP घायल

IED blast Naxal Attack IN chhattisgarh Naxal Attacks in CG Chhattisgarh IED blast छत्तीसगढ़ आईईडी ब्लास्ट प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत आईईडी बम CG Naxal Attack sukma naxal attack शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे आकाश राव गिरिपूंजे IED ब्लास्ट में शहीद