बार में लड़कियों को फ्री और अन-लिमिटेड मिल रही शराब, रातभर पीकर कर रहीं डांस

छत्तीसगढ़ के बार में लड़कियों और महिलाओं को फ्री में एंट्री मिल रही है। इसके साथ ही बार संचालक लड़कियों और महिलाओं को अन-लिमिटेड और मुफ्त में शराब ऑफर कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Girls getting free and unlimited alcohol in bars
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बार में आजकल अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर करने का ट्रेंड चल रहा है। बार में लड़कियों और महिलाओं को फ्री में एंट्री मिल रही हैं। इसके साथ ही बार संचालक लड़कियों और महिलाओं को अन-लिमिटेड और मुफ्त में शराब ऑफर कर रहे हैं। लड़कियां और महिलाएं देर रात तक बार में शराब के नशे में मदहोश होकर नाचती रहतीं हैं। इसमें ज्यादातर युवा वर्ग की लड़कियां शामिल हो रहीं हैं।


बिलासपुर के बार से सामने आया मामला

यह मामला बिलासपुर में तंत्रा और ओमिगोस बार से सामने आया है। यहां लड़कियों और महिलाओं को फ्री में अन-लिमिटेड शराब ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बार में कपल के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। यह ऑफर सरासर नौजवान लड़के-लड़कियों को नशे की ओर धकेलने का काम कर रहा है। इस ऑफर से प्रभावित होकर कई लड़कियां व लड़के बार में रातभर शारब पीकर नाच रहे हैं।


बार संचालकों पर FIR दर्ज

जब अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर ट्रेंडिंग की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को मिली तो उन्होंने फौरन पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस की टीम दोनों बार पहुंची। पुलिस ने ओमिगोस और तंत्रा बार में दबिश दी। बार में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दोनों बार के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।


हर बुधवार को मिल रहा ये ऑफर

मिली जानकारी के मुताबिक यह ऑफर बार संचालक के द्वारा हर बुधवार को दिया जाता है। इसे लेकर बार संचालक द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया गया था। प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल वीडियो के साथ फोटो शेयर किया था। जिसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए हर बुधवार की रात 8 बजे से फ्री अन-लिमिटेड शॉट देने का ऑफर दिया गया।

‘व्हाई नॉट वेडनसडे’, ‘द मिड वीक मैडनेस एडिशन’ नाम के इस आयोजन के विज्ञापन में एक महिला दुल्हन की तरह सजी हुई फोटो भी लगाई गई। इस विज्ञापन में नीचे की लाइन है- ए डेडिकेटेड नाइट फॉर लेडीज लिखा हुआ था। जिससे महिलाएं और लड़कियां आकर्षित होकर बार आएं। इस मामले से युवाओं के परिजन भी परेशान है। विशेष कर उनके परिजन जो बच्चे पढ़ाई और नौकरी के लिए घर से दूर रहते हैं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

free entry in chhattisgarh BAR chhattisagrh BAR free and unlimited alcohol in bars unlimited alcohol in bars बार में लड़कियों को फ्री और अन-लिमिटेड मिल रही शराब लड़कियों को फ्री और अन-लिमिटेड मिल रही शराब free entry for chhattisgarh BAR