Liquor Party in Government School : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर के एक स्कूल में छात्राएं दारु पार्टी करते नजर आईं। छात्राओं ने दारु पार्टी की वीडियो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की स्टोरी पर भी लगाई। इस स्टोरी में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि जिले के एक सरकार स्कूल के क्लास रूम छात्राएं बीयर पार्टी कर रहीं हैं। इस तरह का मामला सामने आने से अन्य छात्र-छात्राओं के परिजन ने जमकर विरोध किया। इसके साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। बता दें कि इस स्कूल से शिक्षकों के भी शराब पीने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
बर्थडे पार्टी के नाम पर दारु पार्टी
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्राएं स्कूल ने अपनी सहेलियों के साथ बर्थडे पार्टी का जश्न मन रहीं थीं। इस दौरान छात्राओं ने स्कूल के ही एक क्लास रूम में बर्थडे का केक काटा। इसके साथ ही समोसा, कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीने लगीं। साथ ही छात्राओं ने इसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में स्टोरी डाला। इस स्टोरी में छात्राएं शराब छलकाती हुई और नशे में झूमती हुई नजर आईं।
इस स्कूल में शिक्षक भी नशे में रहते हैं
मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल से शराब पीने का यह पहला मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि इस स्कूल से पहले भी शराब पिने की शिकायत सामने आ चुकी है। स्कूल के शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षक नशे की हालत में झूमते नजर आ रहे थे।
परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग
जब मामले का खुलासा हुआ तो स्कूल में हंगामा मच गया। छात्रों-शिक्षकों के साथ-साथ परिजन भी जमकर हंगामा करने लगे। इसके बाद लोगों ने जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजकर जांच और कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित कर दी। मामले में जांच टीम कार्रवाई कर रही है।
स्कूल परिसर में हंगामा
वायरल तस्वीर में छात्राओं के हाथों में समोसे और स्नैक्स के साथ कोल्ड ड्रिंक, डिस्पोजल और बीयर की बोतल भी नजर आ रही है। इसके बाद डीईओ टीआर साहू के निर्देश पर सोमवार को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं भी स्कूल पहुंच गईं।
इस दौरान परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि, वो अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजती हैं। लेकिन, यहां प्राचार्य और शिक्षक बच्चों से शराबखोरी करा रहे हैं परिजनों ने कहा कि, शिक्षकों और प्राचार्य के संरक्षण में बच्चियां क्लास रूम में बीयर पार्टी कर रही हैं। उन्होंने दोषी प्राचार्य और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें