/sootr/media/media_files/2025/04/22/3ciu3GoQTgtxtKxXysnH.jpg)
सोने की कीमत में लगातार तेजी जारी है और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। रायपुर स्थानीय सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव एक लाख 300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो कि नया रिकार्ड है। विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों के कारण सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, जिससे कीमतों में यह उछाल आया है।
यह खबर भी पढ़िए...बीजेपी नेता पर हत्या का केस दर्ज... कांग्रेस नेता को कार से कुचला था
अभी और बढ़ेगी कीमत
इसके अतिरिक्त, अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए में कमजोरी भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। जानकारों का कहना है कि यदि वैश्विक स्थितियां ऐसी ही बनी रहती हैं, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ेगी।
टैरिफ बढ़ाने की दी गई चेतावनी
सोने के दाम में लगभग दो हजार और चांदी में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी हुई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चीन द्वारा व्यापार समझौते वाले देशों, जो अमरीका की ओर रुख कर रहे हैं उन्हें टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।जानिए सोने-चांदी की कीमत
सोना 1,00,300 रु. प्रति 10 ग्रामचांदी 98,900 रुपए प्रति किलोसोना 22 कैरेट 92300 रुपएसोना 20 कैरेट 84250 रुपए10 दिन पहले 96750 रुपए प्रति दस ग्राम था सोना
12 अप्रैल शनिवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 96750 रुपए था वहीं चांदी का भाव 97000 रुपए प्रति किलो था। 5 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 91575 रुपए थी और चांदी 90500 रुपए थी। इन 17 दिनों में ही सोने में लगभग 9 हजार और चांदी में लगभग 7 हजार रुपए की बढ़ातरी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी साेना और महंगा होगा।यह खबर भी पढ़िए...100 बिस्तरों का अस्पताल... डॉक्टर सिर्फ 4, रोज 6 मरीजों की ओपीडी
FAQ
यह खबर भी पढ़िए...अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से... CG के श्रद्धालुओं को ऐसे कराना होगा पंजीयन
यह खबर भी पढ़िए...100 बिस्तरों का अस्पताल... डॉक्टर सिर्फ 4, रोज 6 मरीजों की ओपीडी
gold price all time high | gold price in india | gold prices | Gold Price Today | gold price