/sootr/media/media_files/2025/06/23/government-build-nalanda-campus-risali-bhilai-by-spending-4-crore-rupees-2025-06-23-07-44-31.jpg)
भिलाई के साथ ही रिसाली में भी अब नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा। हालांकि यह भिलाई की तरह बड़ा न बनकर छोटे स्वरूप में बनाया जाएगा। यह 100 सीटर ही होगा। इसके लिए रिसाली निगम प्रशासन ने तैयारी कर ली है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। जमीन भी की तलाश कर ली है। निगम प्रशासन को अब शासन से प्रस्ताव पास होने का इंतजार है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... झमाझम होगी बारिश
शासन को भेजा प्रस्ताव
बीते दिनों शासन ने प्रदेश के 17 नगरीय निकायों में नालंदा परिसर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। साथ ही 11450.77 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। इन निकायों में दंतेवाड़ा, सुकमा, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी, गरियाबंद, पेंड्रा, बैकुंठपुर, सूरजपुर, सारंगढ़, खैरागढ़, सक्ति, बसना, मुंगेली जैसे छोटे निकाय शामिल हैं। लेकिन नगर निगम रिसाली का नाम नहीं है। ऐसे में निगम के इंजीनियरों ने जमीन की तलाश करके आबांधा बाजार के सामने जाना टंकी के पास नालंदा परिसर बनाने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और जल्द की स्वीकृति की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...अमेरिका ने कहा -छत्तीसगढ़ संभलकर जाएं, हाई रिस्क एरिया...
4 करोड़ की लागत से होगा तैयार
शासन ने अब तक जितने भी निकायों को नालंदा परिसर की स्वीकृति दी है, उसमें सबसे छोटा 250 सीटर और सभी लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनेंगे। ऐसे में रिसाली निगम ने करीब 4 करोड़ रुपए लागत से बनाने का प्रस्ताव बनाया है। रूआबांधा बाजार के सामने सड़क के उस पार पानी टंकी के बाजू में सवा एकड़ जमीन भी चयन कर लिया है। शासन ने लगभग सभी जगह स्वीकृति दे है। लेकिन रिसाली निगम को स्वीकृति नहीं मिली है। क्योंकि इनके पास खुद की जमीन नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए...2027 में जनगणना कराने का ऐलान... राज्य सरकार जारी करेगी गाइडलाइन
भिलाई में बनेगा नालंदा परिसर | Bhilai News | Durg-Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧