/sootr/media/media_files/2025/06/23/america-said-be-careful-while-visiting-chhattisgarh-high-risk-area-2025-06-23-07-18-39.jpg)
Travel Advisory In America : अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत के कुछ स्टेट ऐसे हैं जहां यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वहीं नक्सल हिंसा के चलते कुछ राज्यों में यात्रा में सावधानी बरतने की भी एडवाइजरी है। इस कैटेगरी में छत्तीसगढ़ भी है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... झमाझम होगी बारिश
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी की डवाइजरी
ये एडवाइजरी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी की है। वहां के नागरिकों को बताया गया है कि भारत के कुछ राज्यों में हालात ठीक नहीं है, ऐसे में वहां यात्रा करते समय मंत्रालय को इसकी पूरी जानकारी देकर ही यात्रा करें। प्रदेश में अब इस मामले में सियासी बवाल भी शुरू हो चुका है।
ये खबर भी पढ़िए...केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में... पड़ोसी राज्यों के DGP की लेंगे बैठक
ये है अमृत काल? - भूपेश बघेल
इस पर भूपेश बघेल ने लिखा कि ये है अमृत काल? अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के 6 राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?
ये खबर भी पढ़िए...2027 में जनगणना कराने का ऐलान... राज्य सरकार जारी करेगी गाइडलाइन
भारत के 6 स्टेट में यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी
chhattisgarh tourism | अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal Movement | Chhattisgarh Naxal News | India Tourism News | india travel
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links