छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों क्राइम स्पॉट बनता जा रहा है। एक तरफ जहां चोरी-डकैती और खून खराबे के मामले समाने आ रहे है, वहीं अब रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रायपुर के अश्वनी नगर इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पोते विशाल देवांगन ने मामूली विवाद में अपनी 75 वर्षीय दादी, गंगा बाई देवांगन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्से में विशाल ने किसी की नहीं सुनी।
आज रायपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, जानिए पूरा शेड्यूल
पोते के मोह में दादी ने FIR दर्ज कराने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक, परिवार में अक्सर विवाद होते रहते हैं, और विशाल पहले भी अपनी दादी के साथ मारपीट कर चुका है। पिता की मृत्यु के बाद से विशाल का व्यवहार असामान्य हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दादी गंगा बाई ने अपने पोते पर FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिससे मामला आगे नहीं बढ़ पाया।
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर दे रहे इस्तीफा, 20 ने एक साथ छोड़ी सरकारी नौकरी
इस घटना ने बढ़ते पारिवारिक विवादों और युवाओं में संयम की कमी को उजागर किया है, जो अब सोचने पर मजबूर करती है कि किस तरह गुस्से में युवा वर्ग परिवार के साथ भी हिंसक व्यवहार करने लगे हैं।
🔴 Live | छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव’ | chhattisgarh foundation day
The Sootr Exclusive | छत्तीसगढ़ में नकली खाद का खेल, बंजर हो रही उपजाऊ जमीन