SECL में फर्जीवाड़े से लगी नौकरी, प्रदर्शनकारियों ने लगाया गंभीर आरोप

SECL में अफसरों की मिलीभगत से नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले में भू-विस्थापितों ने शुक्रवार को मुख्यालय का घेराव कर जमकर हल्ला बोला।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Breaking News

बिलासपुर में SECL के भू-विस्थापितों ने शुक्रवार को मुख्यालय का घेराव कर जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शनकारियों में कुसमुंडा, गेवरा क्षेत्र के लोग शामिल थे। आरोप है कि SECL में अफसरों की मिलीभगत से नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर श्री मोदी ने लिखा कि, समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।

दिवाली के दिन दंतेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा, अचानक लग गई भीषण आग

 

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में स्थित एक घर में आग लग गई। जब आग की लपटें फैली और धुएं का गुबार उठा तो आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

रायपुर आएंगे उपराष्ट्रपति धनकड़,राज्योत्सव के कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

Vice President Dhankad Visit Chhattisgarh : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति  6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। वे अंतिम दिन अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। उत्सव की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव आएंगे।

दीपावली की वजह से हो रहा विलंभ 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार के बताया कि, राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 1 तारीख से ही उत्सव का नजारा सरकारी दफ्तरों में दिखने लगेगा।

जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंची राहुल गांधी की टीम

रायपुर में होगी योग-प्राकृतिक चिकित्सा पर रिसर्च , मोदी की सौगात

दीपावली पर पकवानों से महका छत्तीसगढ़ का घर-आंगन, जानिए क्या है परंपरा

रायपुर कलेक्टर के ADC ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें

5 नवंबर को सभी जिलों में कार्यक्रम

सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि, जिला मुख्यालयों पर 5 नवंबर को एक दिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस होंगी। राज्योत्सव स्थल पर कई विभागों की तरफ से योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Vice President Jagdeep Dhankhar CG News छत्तीसगढ़ Vice President उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ cg news in hindi vice president jagdeep dhankad cg news update cg news hindi cg news today