/sootr/media/media_files/2025/06/11/zOH3qgE4HHjLUb0Teu0m.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े टैक्स चोरी मामले का खुलासा हुआ है। लोहे के स्क्रैप कारोबारी अमन अग्रवाल (32) को स्टेट GST विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों की खरीद-बिक्री दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की हेराफेरी का आरोप है। इससे राज्य सरकार को करीब 26 करोड़ रूपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई
GST विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई GST एक्ट की धारा 69 और 132(B) के तहत की गई है। कारोबारी ने वित्त वर्ष 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के दौरान फर्जी लेन-देन दिखाया। जांच में पता चला कि उसने करीब 262 करोड़ रूपए की खरीदी-बिक्री फर्जी फर्मों से दर्शाई थी।
फर्जी फर्मों से किया कारोबार, ITC का दुरुपयोग
अमन अग्रवाल ने अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज नाम की अपनी दो फर्मों के जरिए 10 फर्जी कंपनियों से माल की खरीद और बिक्री दिखाई। उसने फर्जी इनवॉइस और लेनदेन के जरिए 26 करोड़ रूपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया, जबकि ये फर्में केवल कागज़ों पर ही मौजूद थीं।
सरकार को 26 करोड़ का नुकसान
इन जाली लेन-देन की वजह से राज्य सरकार को सीधे तौर पर 26 करोड़ रूपए के टैक्स का नुकसान हुआ। विभाग की कार्रवाई के अनुसार, आरोपी ने जिन फर्मों को बिक्री दिखाई थी, वे भी फर्जी निकलीं। यानी पूरा नेटवर्क बोगस लेन-देन और ITC क्लेम के इर्द-गिर्द बुना गया था।
कोर्ट में पेशी आज
GST विभाग ने अमन अग्रवाल को बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगे की जांच के लिए जमानत, रिमांड और अन्य कानूनी पहलुओं पर अदालत में सुनवाई की जाएगी।
लोहा कारोबार की आड़ में कर रहा था टैक्स घोटाला
अमन अग्रवाल रायपुर में आयरन स्क्रैप और लोहे के अन्य उत्पादों का कारोबार करता है। जांच एजेंसियों के मुताबिक वह काफी समय से टैक्स चोरी के इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ में इस तरह की फर्जी इनवॉइसिंग और बोगस फर्मों के जरिए टैक्स चोरी का मामला सामने आया हो।
GST raid action | Action on tax evasion | Raipur | GST टैक्स चोरी | लोहा कारोबारी गिरफ्तार | लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल | स्टेट GST का छापा
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧