/sootr/media/media_files/2025/04/19/yJz1YCijZK4Nx3Hjhnjz.jpg)
सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का कॉन्सर्ट इंदौर में शनिवार (19 अप्रैल) को होने जा रहा है। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है, आयोजकों ने 30 लाख रुपए निगम को मनोरंजन कर में दे दिए हैं और 20 लाख का एक बिना तारीख का एडवांस टैक्स का चेक दिया है, यानी कुल 50 लाख की राशि। इसे नगर निगम इंदौर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव दोनों अपनी जीत बता रहे हैं, लेकिन आयोजकों ने इसमें करीब एक करोड़ 30 लाख का टैक्स छिपा लिया है। अभी तक बिके टिकट के हिसाब से यह टैक्स 1.80 करोड़ रुपए बन रहा है।
आनलाइन बुकिंग पर टिकट बिक्री के रिकॉर्ड के अनुसार
ऑनलाइन अरिजीत सिंह के शो के टिकट बिक रहे हैं। इसमें डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर के साथ वीवीआईपी लाउंज है। इसकी टिकट दर भी है। द सूत्र ने ही सबसे पहले खुलासा किया था कि यह सबसे महंगा शो होने जा रहा है इंदौर का और इसमें आयोजकों ने एक अच्छी बात की है कि टिकट बिक्री के साथ ही एंटरटेनमेंट टैक्स जोड़ा गया है, जो बिक्री के साथ ही लिया जा रहा है। लेकिन बात यही है कि क्या यह टैक्स निगम को पूरा दिया जाएगा।
-
डायमंड कैटेगरी में करीब 900 टिकट हैं। इसमें तीन टिकट छोड़कर सब बिक गईं। इसमें एक ओर दाम 44999 रुपए तो दूसरी ओर 49999 रुपए है। यानी इसके टिकट बिक्री से करीब सवा चार करोड़ रुपए मिले हैं।
-
प्लेटिनम कैटेगरी- इसमें 6550 टिकट हैं, दर 13499 रुपए है, इसमें केवल 370 टिकट बचे यानी करीब 6180 टिकट बिक गए हैं जो करीब 8 करोड़ रुपए के होते हैं।
-
गोल्ड कैटेगरी- इसमें करीब सात हजार टिकट हैं, जिसमें बुकिंग नहीं हो रही, यानी सब बिक गए, इसकी दर 6999 रुपए है, यानी बिक्री से हुई कमाई 4 करोड़ रुपए
-
सिल्वर कैटेगरी- इसमें भी सात हजार से ज्यादा टिकट बिके, एक हजार की बुकिंग बाकी, दर है 3599 रुपए। इससे भी करीब ढाई करोड़ रुपए की आय
-
वीवीआईपी लाउंज- इसमें करीब 500 टिकट, दाम 49999। इसमें भी बुकिंग बंद, यानी पूरी बिकी
इस तरह अभी तक टिकट बिक्री से आय यानी आयोजकों को सभी कैटेगरी की टिकट बुकिंग से 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हो चुकी है, इसमें 10 फीसदी की दर से निगम के मनोरंजन कर से टैक्स 1.80 करोड़ रुपए बनता है। लेकिन आयोजकों ने केवल 30 लाख दिए और 20 लाख का चेक यह कहकर दिया कि बाद में हिसाब करके एडजस्ट कर लिया जाएगा। इसे ही निगम अपनी जीत बता रहा है।
खबर यह भी...इंदौर के सबसे मंहगे काॅन्सर्ट अरिजीत सिंह के आयोजकों से मिलेगा भारी-भरकम टैक्स, निगम से हुई मीटिंग
शराब के कारण अटकी अरिजीत शो की मंजूरी
उधर अभी तक अरिजीत शो को पूरी तरह से मंजूरी नहीं मिली है। निगम ने भले ही फायर एनओसी व अन्य अनापत्ति दे दी, लेकिन बात शराब पर अटकी है। कारण है कि आयोजक इसमें केवल वीवीआईपी लाउंज में नहीं बल्कि पूरे परिसर में शराब की बिक्री की मंजूरी चाहते हैं। ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। आयोजक इसके पीछे 15 दिन से लगे हुए हैं, इस पर शुक्रवार देर रात को लंबी गहमागहमी चली, लेकिन पुलिस से यह मंजूरी फाइल जारी होकर आबकारी विभाग के पास नहीं पहुंची। इसी मंजूरी के बाद ही आबकारी इसमें लिकर लाइसेंस एक दिन का जारी करेगा, पूरे परिसर की फीस दो लाख रुपए बनती है। यह मंजूरी वीवीआईपी लाउंज की देना है या फिर पूरे परिसर की यह देर रात तक तय नहीं हुआ था। इसके बाद आबकारी विभाग यह मंजूरी आज यानी आयोजन के दिन जारी करेगा।
शो के लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी
उधर ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इसमें शनिवार दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा स्टार चौराहा रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक बंद रहेगा। बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड पर सिंगर अरिजीत सिंह के होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर रूट व पार्किंग की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी
● कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बांए मुडकर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुडकर आरई 2 रोड़ से होते हए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे
● रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे
● देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे।
19 अप्रैल को 12 बजे से बसों के रूट भी बदलेंगे-
● रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी।
● इंटरस्टेट बसों को मूसाखेडी चौराहा व तीन इमली से पालदा रोड़ होते हुए हाईवे पर भेजा जावेगा
● व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। ये बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अण्डरब्रीज होकर हाईवे पर आ-जा सकेगी। अर्थात् यह बसें रिंग रोड़ होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।
● इसके अलावा लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डम्पर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल प्वाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे। ● खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट एवं लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे ।
खबर यह भी...इंदौर में सबसे महंगा शो होगा अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट, 15 करोड़ के बिकेंगे टिकट
यहां करेंग पार्किंग
यातायात पुलिस ने अपील की है कि कार्यक्रम में आने वाले श्रोतागण कार्यक्रम स्थल के पीछे रिक्त मैदान में बनाई गई निर्धारित निःशुल्क पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें, मुख्य मार्गों पर पार्क नहीं करें अन्यथा ऐसे वाहन क्रेन के द्वारा उठायें जाएंगे अतः भारी जुर्माने एवं असुविधा से बचने हेतु वाहनों को निर्धारित निःशुल्क पार्किंग में ही पार्क करें। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लोकपरिवाहन वाहनों का उपयोग करे, असुविधा से बचने के लिए उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना अधिक सुविधा जनक रहेगा। कृपया यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें