इंदौर में सबसे महंगा शो होगा अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट, 15 करोड़ के बिकेंगे टिकट

इंदौर में 19 अप्रैल को सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट आयोजित होने जा रहा है, जो शहर का अब तक का सबसे महंगा शो साबित होगा। इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 3500 रुपए से लेकर 49999 रुपए तक रखी गई है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिलजीत के शो के बाद इंदौर में अब सभी की नजरें सिंगर अरिजीत सिंह के शो पर लगी हैं। यह 19 अप्रैल को इंदौर में होने जा रहा है। इसके टिकट की दरें सामने आ चुकी हैं और बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। कुल मिलाकर यह कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है और यह इंदौर का सबसे महंगा शो होगा। उधर अभी तक नगर निगम को इस आयोजन के लिए मंजूरी संबंधी कोई आवेदन नहीं मिला है और सबसे बड़ी बात कोई मनोरंजन कर भी अभी तक नहीं मिला है।  

पहले बताते हैं सबसे महंगा शो क्यों

अरिजीत शो में टिकट के लिए स्पेशल वीवीआईपी लाउंज के साथ ही डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर फैन सीट हैं। इसके टिकट की दरें 3500 रुपए से लेकर 49999 रुपए तक हैं। 15 हजार से ज्यादा टिकट हैं। इसकी बिक्री से 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई होगी।  

  • वीवीआईपी लाउंज- इसकी कीमत 49999 रुपए है।  
  • डायमंड- इसमें 44999 रुपए का टिकट, यह करीब 1000 है। यानी पांच करोड़ की कमाई  
  • प्लेटिनम- इसमें 13499 रुपए का टिकट है, संख्या करीब 4000 है, यानी कमाई करीब 5 करोड़  
  • गोल्ड- इसमें 6999 रुपए का टिकट, संख्या 5000 से ज्यादा, इसमें 3.5 करोड़ कमाई  
  • सिल्वर- इसमें टिकट 3500 रुपए, इसमें 6000 से ज्यादा, कमाई दो करोड़ कमाई  

खबर यह भी...हनी सिंह का साउंड जब्त, दिलजीत पर FIR का आवेदन 3 महीने से थाने में पड़ा

मनोरंजन कर को लेकर क्या बोल रहा निगम

नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल का कहना है कि अरिजीत सिंह के शो के लिए आयोजकों को चार दिन पहले नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। ना ही शो के आयोजन को लेकर अनुमति मांगने का कोई पत्र आयोजकों की तरफ से आया है। हमारे द्वारा प्राथमिक तौर पर टैक्स की गणना नहीं की जाती है, जो भी कैलकुलेशन टैक्स की होती है। उसके लिए आयोजन के पहले हमें सूचित करते हैं कि उनके अनुमानित कितने टिकट बिके होंगे। उसके आधार पर फिर हम उन पर टैक्स की गणना करते हैं। अभी तक अरिजीत सिंह के आयोजकों को अनुमति नहीं दी गई है, और अगर वे टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार के आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

इधर टिकट में साथ में दिख रहा मनोरंजन कर  

वहीं 'द सूत्र' ने अरिजीत सिंह के शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की साइट पर जाकर बुकिंग प्रक्रिया करके देखा। इसमें टिकट राशि के साथ ही इंटरटेनमेंट (मनोरंजन) टैक्स भी जुड़ा दिख रहा है। जैसे डायमंड का टिकट देखा तो इसकी मूल राशि 44999 रुपए है। इसमें जीएसटी के साथ मनोरंजन कर 4406 रुपए, साथ में बुकिंग फी 3993 रुपए जोड़कर कुल राशि 60399 रुपए लिए जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है यह टिकट बुकिंग की पूरी राशि आने के बाद इसमें पारदर्शी तरीके से मनोरंजन कर का हिसाब देते हुए नगर निगम को दिया जाएगा।  

खबर यह भी...हनी सिंह की टैक्स चोरी पर साउंड सिस्टम जब्त, कुमार विश्वास की कमर्शियल रामकथा पर चुप्पी

इसके पहले हो चुका विवाद  

इसके पहले दिलजीत के शो में और फिर यो यो हनी सिंह को लेकर विवाद हुआ। दिलजीत के शो में दो करोड़ के टैक्स की बात उठी थी लेकिन आयोजक बिना टैक्स दिए ही निकल लिए। इसके बाद निगम ने योयो हनी सिंह पर सख्ती की, आयोजन के पहले 50 लाख का नोटिस दिया, उन्होंने केवल करीब आठ लाख रुपए ही भरे। शो के बाद निगम ने टीम भेजकर उनके साउंड सिस्टम को जब्त करा लिया। आयोजकों का कहना था कि केवल 77 लाख के टिकट बिके, उस हिसाब से 10 फीसदी मनोरंजन कर पहले ही दे दिया। मामला हाईकोर्ट तक गया और यहां से आयोजकों को आदेश दिए कि वह 5-5 लाख रुपए निगम को जमा करें और अंडरटेकिंग दें कि जो राशि बनेगी वह दी जाएगी। साथ ही निगम को आदेश दिया कि वह साउंड सिस्टम रिलीज करें।

thesootr links

MP News Indore News मध्य प्रदेश Singer Arijit Singh सिंगर अरिजीत सिंह arijit singh अरिजीत सिंह Arijit Singh Live Concert अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट