हनी सिंह का साउंड जब्त, दिलजीत पर FIR का आवेदन 3 महीने से थाने में पड़ा

8 मार्च 2025 को हुए हनी सिंह के शो को लेकर एक और बात गौर करने वाली है कि जब निगम के राजस्व विभाग ने 50 लाख का नोटिस आयोजकाें को दिया था और उन्होंंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Advertisment
author-image
Vishwanath singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में हुए सिंगर हनी सिंह के शो के हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद निगम के अधिकारी 50 लाख टैक्स के एवज में 1 करोड़ का साउंड जब्त कर अपनी कॉलर ऊंची कर रहे हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझ को दिए 2 करोड़ के टैक्स के नोटिस में आयोजकों की तरफ से निगम अभी तक खाली हाथ है। यही नहीं, राजस्व विभाग के अफसर 3 महीने में दिलजीत दोसांझ पर एफआईआर तक नहीं करवा पाया है। हनी के मामले में लोकायुक्त में जाने की धौंस देने वाले नेताजी भी दिलजीत के मामले में कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं।

आखिर निगम ने आयोजन होने ही क्यों दिया?

8 मार्च 2025 को हुए हनी सिंह के शो को लेकर एक और बात गौर करने वाली है कि जब निगम के राजस्व विभाग ने 50 लाख का नोटिस आयोजकाें को दिया था और उन्होंंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ना ही टैक्स जमा कराया तो फिर निगम के राजस्व विभाग के अफसर शो के दौरान ही उसे रुकवाने और टैक्स जमा करवाने के लिए क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने आखिर हनी सिंह के शो को होने ही क्यों दिया। वे अगर रात को ही आयोजन स्थल पर पहुंचकर पहले टैक्स जमा करने की बात करते तो शायद निगम को सामान जब्त करने की नौबत ही नहीं आती। 

 यह खबर भी पढ़ें... भारत की जीत के जश्न पर महू में पथराव, दुकानों में आग लगाई

टीआई को समझ नहीं आ रहा कौनसी धारा में दर्ज करें केस

नगर निगम के राजस्व विभाग प्रभारी निरंजन सिंह चौहान का कहना है कि पिछले साल शहर में हुए दिलजीत दोसांझ के शो के आयोजकों पर निगम का 2 करोड़ रुपया बाकी है। निगम के बार–बार नोटिस देने और अनुमति नहीं देने के बावजूद कार्यक्रम हो गया। इसमें आयोजकों पर एफआईआर को लेकर खजराना थाने में आवेदन दिया था। इसके बाद तत्कालीन खजराना टीआई से बात भी हुई थी। तो टीआई ने उन्हें जवाब दिया था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे किस धारा में आयोजकों पर प्रकरण दर्ज करें।

यह खबर भी पढ़ें... पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ऐसे ले ली BJP नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा की कुर्सी

ना टैक्स दिया ना सीए की रिपोर्ट

चौहान का कहना है कि निगम ने बार-बार नोटिस जारी कर आयोजकों को समय दिया, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई। शो से पहले और बाद में आयोजकों को टैक्स भुगतान के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद, आयोजकों ने न तो बकाया राशि चुकाई और न ही संबंधित सीए की रिपोर्ट निगम को सौंपी। अब नगर निगम ने कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया है। यह केवल टैक्स बकाया का मामला नहीं है, बल्कि नियमानुसार प्रक्रियाओं का पालन न करने का भी है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 यह खबर भी पढ़ें... Indore News | यो यो हनी सिंह के यादगार Concert में ठगा गए 20 हजार दर्शक, पर कैसे..?

अब कोर्ट कार्रवाई करेंगे

पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने पर चौहान का कहना है कि अब वे आयोजकाें के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस मामले में खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई का कहना है कि दिलजीत दोसांझ वाले प्रकरण में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 यह खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर को होटल में बनाया बंधक , फिर 20 लाख रुपए लेकर छोड़ा

 

MP News Indore News मध्य प्रदेश Honey Singh रैपर हनी सिंह NAGAR NIGAM diljeet dosanjh indore show