HDFC बैंक मैनेजर ने स्ट्रीट डॉग को मौत के घाट उतारा, जेल...कार भी जब्त

दुर्ग एचडीएफसी बैंक मैनेजर ने अपनी कार से एक स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया था, घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई के जुनवानी इलाके की थी। स्ट्रीट डॉग को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
HDFC Bank Manager Street Dog Murder Durg Police Arrested

Symbolic Image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुर्ग एचडीएफसी बैंक मैनेजर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मैनेजर ने अपनी कार से एक स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई के जुनवानी इलाके की थी। स्ट्रीट डॉग को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

ज्ञात हो कि जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर किनारे लेटा था। इसी दौरान कार नंबर सीजी 07 सीटी 3678 ने उसे चपेट में ले लिया। उसे कुचलते हुए कार आगे निकल गई। घटना रविवार 24 नवंबर की शाम करीब 4:05 बजे की थी। जांच में पता चला कि कार अखिल कुमार द्विवेदी की थी।

छत्तीसगढ़ में 8 डिग्री तक आया तापमान, स्कूलों का बदला समय

AIIMS में MBBS स्टूडेंट्स से रैगिंग, लड़के-लड़कियों को कमरे में बंद रखा

स्ट्रीट डॉग की इलाज के दौरान मौत

कार के अगले पहिए में स्ट्रीट डॉग फंस गया, इसके बाद बैंक मैनेजर ने कार नहीं रोकी। फिर कुछ दूर आगे जाने पर उसने स्ट्रीट डॉग को बाहर निकाला और तड़पता छोड़कर भाग गया। आसपास के लोग स्ट्रीट डॉग को इलाज के लिए ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। शिकायत मिलने पर स्मृति नगर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी ।

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता किया और HDFC बैंक के दुर्ग ब्रांच के मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  HDFC बैंक मैनेजर की कार को भी जब्त कर लिया गया है।

दुर्ग से हैदराबाद के लिए नहीं बनेगी सड़क, 45000 करोड़ रुपए की थी लागत

विष्णुदेव साय सरकार ने इन विभागों में भर्ती के लिए दी मंजूरी

स्ट्रीट डॉग cg news hindi एचडीएफसी छत्तीसगढ़ न्यूज़ raipur news in hindi street dog cg news update raipur hdfc bank manager fraud दुर्ग क्राइम chhattisgarh news update STREET DOGS Raipur News दुर्ग क्राइम न्यूज CG News cg news today Chhattisgarh News