/sootr/media/media_files/2025/07/06/heavy-rain-alert-in-chhattisgarh-the-sootr-2025-07-06-13-41-19.jpg)
छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने तय समय से करीब 15 दिन पहले अपनी दस्तक दे दी थी। 18 जून से पूरे राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 15 दिनों में राज्य के 75 प्रतिशत क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिसने मौसम को सुहाना और ठंडा बना दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर समेत कई प्रमुख शहरों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Weather: मानसून की रफ्तार सुस्त, गरज-चमक और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट
भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट में 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का खतरा है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Weather: मानसून की रफ्तार सुस्त, गरज-चमक और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
ये खबर भी पढ़ें... CG Weather : छाता लेकर निकलें , कई जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, निम्नलिखित 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर,कोरिया और सरगुजा शामिल है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मानसून की मार से 7 जिलों में बाढ़ का खतरा, कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
येलो अलर्ट वाले जिले
येलो अलर्ट के तहत निम्नलिखित 18 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली शामिल हैं। इन क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
Tags : छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट | छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट | मानसून छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ ऑरेंज अलर्ट | छत्तीसगढ़ येलो अलर्ट | Chhattisgarh Heavy Rain Alert | Chhattisgarh weather update | Monsoon Chhattisgarh | Chhattisgarh Orange Alert | Chhattisgarh Yellow Alert