भिलाई में हिट एंड रन केस, कार चालक ने युवकों को चपेट में लिया
भिलाई से एक हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। कार चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों जमीन पर गिर गए। दोनों ने उठकर कार को रोकने की कोशिश की।
Hit and run case in Bhilai : भिलाई से एक हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। खुर्सीपार चौक पर गुरुवार रात स्कूटी सवार दो युवकों सुपेला के राम नगर निवासी लक्की और उसके दोस्त फरीद कादरी को पीछे से आ रही राजस्थान पासिंग की कार आरजे 07 सीडी 5183 के चालक ने टक्कर मार दी। कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों जमीन पर गिर गए। दोनों ने उठकर कार को रोकने की कोशिश की। कार के अगले हिस्से में फरीद खड़ा था।
दुर्घटना के बाद मौके से फरार होने के चक्कर में कार चालक ने फरीद पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए फरीद कार के बोनट पर चढ़ गया। इसके बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वह तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए कुम्हारी थाने के पहले चौक पर पहुंच गया। इसके बाद कार को रोका जा सका।
लक्की ने बताया कि वह एसी रिपेयर का काम करता है। रात 8 बजे वह अपने दोस्त फरीद कादरी के साथ एसी रिपेयर चला रहा था। उसे गंभीर चोटें आई है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार चालक और उसके तीन दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं एक अन्य युक्क हरीश ने बताया कि रास्ते में कार ने सात वाहनों को टक्कर मारी।
Hit and Run | Hit and run case | Bhilai News | Durg-Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news | CG News | cg news live news | हिट एंड रन एक्ट | हिट एंड रन एक्ट का विरोध | हिट एंड रन केस