छत्तीसगढ़ में 2215 पदों पर होमगार्ड भर्ती, व्यापम ने पूछे ऐसे सवाल...

छत्तीसगढ़ी म उत्तर दिशा ला का कहिथे ? विकल्प था रक्सहू, बुड़ती, उत्ती, भंडार। बस्तर पंडुम शब्द का क्या अर्थ है। विकल्प था-बस्तर का खाना, बस्तर का संगीत, बस्तर की कला, बस्तर का उत्सव।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Homeguard recruitment 2215 posts Chhattisgarh Vyapam asked such questions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ी म उत्तर दिशा ला का कहिथे ? विकल्प था रक्सहू, बुड़ती, उत्ती, भंडार। बस्तर पंडुम शब्द का क्या अर्थ है। विकल्प था-बस्तर का खाना, बस्तर का संगीत, बस्तर की कला, बस्तर का उत्सव। यह सवाल रविवार को व्यापमं की ओर से आयोजित होमगार्ड की लिखित परीक्षा में पूछा गया। इस परीक्षा में करीब 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... झमाझम होगी बारिश

होमगार्ड भर्ती  के लिए व्यापम ने ली परीक्षा

छत्तीसगढ़ में 2215 स्वंयसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड) की भर्ती होगी। इसके लिए पिछले साल नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की ओर से वैकेंसी निकली थी। बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे। फिजिकल टेस्ट के बाद करीब 20 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चिंहित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...अमेरिका ने कहा -छत्तीसगढ़ संभलकर जाएं, हाई रिस्क एरिया...

लिखित परीक्षा को लेकर व्यापमं से आवेदन मंगाए गए थे। करीब साढ़े 18 हजार ने आवेदन किया था। आज, 22 जून की परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में लगभग 50 केंद्र बनाए गए थे। यहां परीक्षार्थियों की उपस्थिति 96 प्रतिशत रही। मॉडल आंसर जल्द जारी होंगे।


सब इंजीनियर भर्ती : आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए आज अंतिम मौका

जल संसाधान विभाग में 121 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हुई। त्रुटि सुधार की प्रक्रिया शुरू है। 23 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन सुधार किए जा सकते हैं। व्यापमं से 20जुलाई को आयोजित की जाएगी। जल संसाधन विभाग में 105 सिविल और 16 विद्युत यांत्रिकी सब इंजीनियर की भर्ती होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...2027 में जनगणना कराने का ऐलान... राज्य सरकार जारी करेगी गाइडलाइन

वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी विभाग में भी सब इंजीनियर की भर्ती होगी। इसकी परीक्षा 13 जुलाई को होगी। इसी तरह मार्च में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यानी पीएचई सब इंजीनियर के लिए भर्ती निकली थी। 27 अप्रैल को इसकी परीक्षा हो चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो व्यापमं से इस साल पांच वैकेंसी निकली। इसमें से तीन सब इंजीनियर के लिए है।

छत्तीसगढ़ में होमगार्ड भर्ती | CG Government Job Vacancy | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy

ये खबर भी पढ़िए...तोमर बंधुओं ने 200 करोड़ रुपए का किया बैंक फ्रॉड, खुल रहा काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा

 

होमगार्ड भर्ती Chhattisgarh Government Job Vacancy CG Government Job Vacancy Chhattisgarh Government Job Recruitment छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ में होमगार्ड भर्ती