रायपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट में 5 की मौत , डिवाइडर से टकराई कार

रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच में भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
horrific collision Raipur 5 Dead the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच में भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में फंसे शवों को जेसीबी ( JCB ) की मदद से निकालना पड़ा। उधर, दूसरी ओर नारायणपुर जिले में सड़क के गड्ढों से ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 12 घायल हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

JCB से कार काटकर निकाली गई लाशें

रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही ASP ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस बल भी तैनात किया गया। हादसे के बाद कार ट्रक के सामने हिस्से में ही फंस गई। इसे निकालने के लिए क्रेन और JCB की मदद लेनी पड़ी। XUV को दो भागों में काटकर अंदर फंसी लाशों को को बाहर निकाला गया।

ये खबर भी पढ़ें.... सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 फीसदी किया महंगाई भत्ता

रायपुर में हिट एंड रन केस...युवक की मौत

रायपुर में पुलिस स्टेशन के सामने हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले ऑटो ड्राइवर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक करीब 10 फीट उछलकर दीवार से जा टकराया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें.... मंत्री को गाली देने वाले कांग्रेस नेता का निकाला जुलूस...भेजा जेल

घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि, घटना आज (गुरुवार) सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है। मृतक की पहचान मनोज पंसारी (43) निवासी शीतला मंदिर के पास पुरानी बस्ती के रूप में हुई है।

ये खबर भी पढ़ें.... महिला एवं बाल विकास मंत्री के पति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला

cg news in hindi रायपुर न्यूज रायपुर एक्सीडेंट raipur accident cg news hindi Raipur News cg news live CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज cg news live news
Advertisment