अरुण तिवारी, RAIPUR. पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खैरागढ़ की चुनावी सभा में राज्य की बीजेपी ( BJP ) सरकार के कारनामों को छिपाकर बड़े-बड़े झूठ बोलकर चले गए। उन्होंने महादेव सट्टा ऐप ( Mahadev Satta App ) के बारे में तो ढेर सारी बातें की, लेकिन यह नहीं बताया कि अब जबकि डबल इंजन की सरकार है तो महादेव ऐप क्यों चल रहा है। उन्हें बताना चाहिए कि बीजेपी ने महादेव ऐप को चालू रखने के लिए चलाने वालों से कितना चुनावी चंदा लिया है।
महादेव सट्टा ऐप अभी भी बिना रोक टोक चल रहा है
भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव ऐप पर कार्रवाई तो कांग्रेस की सरकार ने की थी और केंद्र की बीजेपी सरकार से मांग की थी कि महादेव ऐप को बंद करके उसके संचालकों को गिरफ्तार कर लें, लेकिन गिरफ्तारी तो दूर की बात केंद्र सरकार ने महादेव ऐप को बंद तक नहीं करवाया। उन्होंने पूछा कि क्या वजह है कि महादेव सट्टा ऐप अभी भी बिना रोक टोक चल रहा है तो बीजेपी ने उनसे कितना चंदा लिया है। बघेल ने कहा कि अगर वे सच में सट्टेबाज़ी के खिलाफ होते तो केंद्र की सरकार सट्टेबाजी पर जीएसटी वसूलकर उसे कानूनी रूप नहीं देती। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक रूप से बीजेपी लड़ नहीं पा रही है तो बेवजह आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है।
गौमांस तैयार करने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए चंदा क्यों लिया
भूपेश ने कहा कि धर्म की बात करने वाले अमित शाह को बताना चाहिए उनकी पार्टी की सरकार ने गाय की देखभाल के लिए बने गौठानों को बंद कर दिया, क्यों गोबर की खरीदी बंद हो गई? और क्या वजह है कि बीजेपी की सरकार बनते ही गौ-तस्करी शुरू हो गई? और गौ तस्करी इसी राजनांदगांव जिले के बाघ नदी वाली सीमा से हो रही है। अमित शाह को यह भी बताना चाहिए कि यदि वे इतने ही गौरक्षक हैं तो उनकी पार्टी ने गौमांस तैयार करने वाली कंपनी से करोड़ों रुपयों का चंदा क्यों लिया?
कर्जमाफी का हमारा वादा हमने पूरा कर दिया था
अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमने गंगाजल हाथ में लेकर किसानों की कर्जमाफी और प्रति क्विंटल 2500 रुपए देने का वादा किया था और वह हमने समय पर पूरा कर दिया था। शराबबंदी को लेकर कोई शपथ हमने नहीं ली थी और हम धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ रहे थे। भूपेश बघेल ने कहा कि या तो प्रदेश के नेता अमित शाह को सच नहीं बता रहे हैं, या फिर अमित शाह आदतन झूठ बोल रहे हैं। तीन साल में नक्सली समस्या हल करने के दावे को आड़े हाथों लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बात की गवाह है कि बीजेपी की सरकार बनते ही बस्तर में नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं।
नक्सलियों की आदिवासियों पर प्रताड़ना फिर शुरू हो गई
भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार के पांच साल में नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों की प्रताड़ना बंद हो गई थी पर बीजेपी की सरकार आते ही फर्जी एनकाउंटर फिर शुरू हो गए हैं। इसलिए कम से कम बीजेपी को नक्सली हिंसा खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए। संसद का चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले अपने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़वा दिया फिर न मुख्यमंत्री बनाया न मंत्री और अब वे प्रदेश के एक ताकतवर मंत्री को संसद का चुनाव क्यों लड़वा रहे हैं? उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और एक निष्क्रिय सांसद को मोदी के नाम पर वोट डलवाने की अमित शाह की साजिश का ठीक तरह से जवाब देगी।