छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्राम भोयना में स्थित एक बंद पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक के पास नर कंकाल मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को जांच के लिए बुला लिया है। यह नर कंकाल किसका है, इसकी पहचान और मौत की वजह को लेकर अब गहन जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... उंगलियां नहीं तो आधार कार्ड नहीं...दिव्यांग ने सरकार से लगाई गुहार
ऐसे हुआ खुलासा
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि जब वे पुराने पुट्ठा फैक्ट्री के पास से गुजर रहे थे, तभी सेप्टिक टैंक के समीप मिट्टी में कुछ असामान्य चीजें नजर आईं। जब पास जाकर देखा तो वहां मानव खोपड़ी और हड्डियां बिखरी हुई थीं। ग्रामीण तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे।
पुलिस जुटी जांच में
मौके पर पहुंचे अर्जुनी थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा ने पुष्टि की कि यह फैक्ट्री कई वर्षों से बंद पड़ी है और कंकाल करीब 4 से 5 साल पुराना प्रतीत हो रहा है। कंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डीएनए टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जाएगा ताकि मृतक की पहचान हो सके।
ये खबर भी पढ़ें... 21 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई...आखिरकार हाई कोर्ट ने दिया इंसाफ
हत्या की आशंका या प्राकृतिक मौत
फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि:
क्या यह हत्या का मामला है और शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया था?
या फिर यह कोई दुर्घटना या आत्महत्या थी?
क्या किसी लापता व्यक्ति से इसका संबंध है?
ये खबर भी पढ़ें... 20 नक्सली गिरफ्तार, डीवीसी सदस्य समेत बड़े कैडर चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच में जुटी है। अतिरिक्त एसपी ने बताया कि स्थानीय रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, यह पता लगाने के लिए कि क्या पिछले वर्षों में किसी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
गांव में दहशत का माहौल
इस रहस्यमयी घटना से पूरे ग्राम भोयना में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके गांव में इस तरह की घटना सामने आएगी।
अंतिम निष्कर्ष रिपोर्ट आने के बाद
अब पोस्टमार्टम, डीएनए रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह साजिशन हत्या थी या कोई अन्य कारण। तब तक यह मामला रहस्य बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें... फ्रांस में रैम्प पर जलवा बिखेरेगी छत्तीसगढ़ की जूही
skeleton | Skeleton found | dhamtari | chattisgarh | Chattisgarh News | सेप्टिक टैंक में लाश