Hundred crore notes 2000 stuck : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो हजार के सभी नोट सर्कुलेशन से वापस ले रही है। इसके तहत देश की सभी बैंकों से दो हजार के नोट वापस बुलाए जा रहे है। अब तक दो हजार रुपये मूल्य के 97.87 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। वहीं 7 हजार 581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं। इसमें से 2000 के 100 करोड़ से ज्यादा नोट छत्तीसगढ़ में भी जाम हुए हैं। इनकी खोज अब सेंट्रल GST और आईटी के अधिकारी करेंगे। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ में 33 प्रभारी सचिव नियुक्त, अन्बलगन पी. को जशपुर की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के कई बैंकों के मैनेजर ने बताया कि 2000 के 100 करोड़ से ज्यादा नोट छत्तीसगढ़ में भी जमा हुए हैं। ये नोट कहां हैं अब इसकी पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। सेंट्रल और स्टेट जीएसटी की टीम जांच के दौरान इसकी जानकारी निकालेगी। RBI ने सभी बैंकों से कहा कि सभी बैंक इस मामले की बारीकी से जांच करें कि 2000 के नोट कम कैसे जमा हुए हैं। बैंक बड़े ट्रांजेक्शनों को भी खंगाले। ऐसे लोग जिन्होंने बड़ी संख्या में 2000 के नोट जमा किए हैं उनसे भी जानकारी ले कि नोट बैंकों में जमा क्यों नहीं कराए।
ये खबर पढ़िए ...आदिवासी छात्र की हत्या पर बोले दीपक बैज- आदिवासी सीएम के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं
RBI नागपुर से होती है रायपुर में नोटों की सप्लाई
आरबीआई का मानना है कि मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरू समेत कई बड़े शहरों से 2000 के नोट वापस नहीं आए हैं। आरबीआई से इन्हीं शहरों के लिए सबसे ज्यादा 2000 के नोट जारी किए गए थे। रायपुर में आरबीआई नागपुर से नोटों की सप्लाई की जाती है। कई तरह के ट्रांजेक्शन रिकार्ड के बाद ही दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जो 2000 के नोट थे वे पूरी तरह से बैंकों में जमा नहीं हुए हैं।
ये खबर पढ़िए ...सीएम विष्णुदेव साय आज जया किशोरी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें