रायपुर रथयात्रा में श्रद्धालु खींच रहे थे रथ, लुटेरे खींचते रहे चेन-मंगलसूत्र

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकरनगर बीटीआई ग्राउंड और जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर इलाके में रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने में मगन थे। इसी दौरान चोर-उच्चके महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र खींच रहे थे।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
In Raipur Rath Yatra the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकरनगर बीटीआई ग्राउंड और जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर इलाके में रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने में मगन थे। इसी दौरान चोर-उच्चके महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र खींच रहे थे। महज दो घंटे में आधा दर्जन महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र लूटे गए. लूटपाट को लेकर महिलाएं चीख-पुकार मचाती रही, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। 

ये खबर भी पढ़ें... दो साधुओं के साथ मारपीट, मोबाइल-कार और 50 हजार लूट ले गए नकाबपोश

रात को थाने पहुंची महिलाएं

रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान श्रद्धा और उत्साह का माहौल था। गायत्री नगर के जगन्नाथ मंदिर इलाके में भक्त रथ खींचने में डूबे थे, लेकिन इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर कई महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट लिए। रात 10 बजे तक थाने के बाहर पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों की भीड़ शिकायत दर्ज कराने के लिए जमा रही।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की हीरोइन से ट्रेन में लूटपाट की कोशिश, हमला भी किया

पुलिस ने एक FIR में सिमटाई शिकायतें

पुलिस ने लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक FIR दर्ज की, लेकिन सभी पीड़िताओं की शिकायतों को एक ही मामले में जोड़ दिया। इसमें पांच महिलाओं टी. सरोजनी राय (शिवनगर, खम्हारडीह), कविता निर्मलकर (अवंति विहार), पार्वती बाई (कुशालपुर), संतरी बाई साहू (माना कैंप), और बेनाबाई साहू (पंडरीतराई)—के गहने लूटे जाने की बात शामिल की गई। पुलिस में दर्ज मामले में चार मंगलसूत्र और एक सोने की चेन लूटने की बात सामने आई। एक पीड़िता ने बताया कि चोर ने उनके गले से चेन किसी धारदार वस्तु से काटी। लूटे गए गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई, लेकिन पुलिस ने इसे केवल 90 हजार रुपये दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आ रहे बस यात्रियों के साथ नागपुर में की गई लूटपाट

24 घंटे बाद भी लुटेरे फरार

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी। एसीसीयू क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन संदिग्धों की पहचान अब तक नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे रथयात्रा गायत्री नगर से बीटीआई ग्राउंड पहुंची थी, जहां भारी भीड़ में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

ये खबर भी पढ़ें... कटघोरा की जामा मस्जिद में जमकर हुई मारपीट, नमाज के बाद भड़का विवाद

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

रायपुर में हर साल गायत्री नगर और पुरानी बस्ती से पारंपरिक रथयात्राएं निकलती हैं, जो शहर के प्रमुख हिस्सों से होकर गुजरती हैं। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। रथयात्रा मार्ग पर थाना स्तर की टीमें तैनात थीं और सादी वर्दी में जवान भीड़ में मौजूद थे। इसके बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गए। राजधानी में प्रशासन की नाक के नीचे रथयात्रा में इतनी संख्या में लूट का मामला पहली बार सामने आया है। पुलिस की व्यवस्था के प्रति लोगों में गुस्सा और निराशा है। 

लोगों में आक्रोश, पुलिस पर दबाव

लूट की इन घटनाओं ने रायपुर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भक्तों के बीच भक्ति का माहौल ठंडा पड़ गया और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे। लोग अब मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़े और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

रायपुर रथयात्रा लूट | जगन्नाथ रथयात्रा रायपुर | चेन स्नैचिंग रायपुर | रायपुर अपराध | Raipur Rath Yatra Loot | Jagannath Rath Yatra Raipur | Chain Snatching Raipur | Mangalsutra Loot | raipur crime | Thieves/Pickpockets

raipur crime रायपुर रथयात्रा लूट जगन्नाथ रथयात्रा रायपुर चेन स्नैचिंग रायपुर मंगलसूत्र लूट रायपुर अपराध चोर-उच्चके Raipur Rath Yatra Loot Jagannath Rath Yatra Raipur Chain Snatching Raipur Mangalsutra Loot Thieves/Pickpockets