/sootr/media/media_files/2025/02/10/d4A6mMJac5MPgBYq8bR9.jpg)
Bus passengers coming to Chhattisgarh were robbed in Nagpur : नागपुर से रायपुर आ रही जागिरदार की बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नागपुर बस स्टैंड से 500 दूर बस निकलने के बाद अज्ञात लोगों ने की यात्रियों से मारपीट और लूटपाट की। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। ये लोग नागपुर से राजनांदगांव और रायपुर आ रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर
हैदराबाद और नागपुर से लौट रहे थे यात्री
जानकारी के अनुसार लगभग सभी यात्री हैदराबाद और नागपुर कमाने- खाने गए थे। बस में सवार कुछ यात्री बिहार, झारखंड के साथ ही राजनांदगांव जिले के आसपास के रहने वाले थे। यात्रियों ने राजनांदगांव पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। यात्रियों के साथ नगदी और ऑनलाइन पेमेंट लेकर की लूटपाट की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें... महिला हेडमास्टर की कमर में सरेबाजार डाला हाथ... FIR के बाद टीचर फरार
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर
ये खबर भी पढ़ें... महिला अफसर ने कलेक्टर से कहा-अपमानित और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं