महिला हेडमास्टर की कमर में सरेबाजार डाला हाथ... FIR के बाद टीचर फरार

Rajnandgaon government female headmaster molestation : महिला हेडमास्टर का कहना है कि आरोपी टीचर की नीयत ठीक नहीं रही है। विदाई कार्यक्रम के दिन भी उसने बुरी तरह टच किया था। इसकी शिकायत उन्होंने प्रिंसिपल मैडम और उच्च अधिकारियों से भी की थी।

author-image
Marut raj
New Update
Rajnandgaon government female headmaster molestation the sootr

symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajnandgaon government female headmaster molesting teacher absconding : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सरकारी स्कूल में पदस्थ महिला हेडमास्टर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक विष्णु शर्मा भी उसी गांव में मिडिल स्कूल में पढ़ाता है। महिला का कहना है कि टीचर कई दिनों से परेशान कर रहा था। एक बार तो उसने कमर पर हाथ भी रखा था।

ये खबर भी पढ़ें... महिला अफसर ने कलेक्टर से कहा-अपमानित और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं

 

महिला हेडमास्टर ने बदनाम करने की धमकी मिलने की भी बात कही है। परेशान होकर महिला ने तुमड़ीबोड़ थाने में 30 जनवरी को FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद से आरोपी शिक्षक फरार है। वहीं शिक्षा विभाग ने शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर


महिला हेडमास्टर बोलीं-  टीचर की नीयत शुरू से ठीक नहीं

महिला हेडमास्टर का कहना है कि 3 साल पहले उनकी हेडमास्टर के पद पर पोस्टिंग हुई थी। इसके बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। शुरू से ही आरोपी टीचर की नीयत मुझ पर ठीक नहीं रही है। उन्होंने कहा कि विदाई कार्यक्रम के दिन भी मेरे हाथ को उसने बुरी तरह टच किया था। इसकी शिकायत उन्होंने प्रिंसिपल मैडम और उच्च अधिकारियों से भी की, लेकिन शिकायत को नजरअंदाज किया गया।

इसके बाद 25 सितंबर 2025 को किसी कार्यक्रम के लिए टीचर चंदा मांगने आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरे हाथ पकड़ा और कमर पर भी हाथ रखा। विरोध करने पर बदनाम करने और जॉब छुड़वा देने की धमकी दी। उसके बाद से वे मेरे पीछा करने लगे।

ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर

बाजार में रास्ता रोककर की छेड़खानी

महिला हेडमास्टर ने बताया कि, 22 जनवरी की शाम जब वह डोंगरगांव के बाजार गई थी, तब भी आरोपी उसका रास्ता रोककर उनके साथ छेड़खानी करने लगा। इसकी शिकायत उन्होंने डोंगरगांव थाने में की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

इसके बाद उन्होंने तुमड़ीबोड़ थाने में मामले की शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छत्तीसगढ़ शिक्षक संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष और सहायक शिक्षक संघ का जिला अध्यक्ष भी है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके

cg news hindi rajnandgaon crime news cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today राजनांदगांव न्यूज cg news in hindi cg news live news