Bilaspur BJP candidate caught distributing money : बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ लिया। घबराकर उन्होंने पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया। घटना यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी की है। उधर, नगर पालिका पंडरिया में भी बांटने के लिए लाए गए नोट पकड़े जाने का मामला सामने आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... CGPSC ने पूछे इतने आसान सवाल, बच्चा-बच्चा दे सकता है जवाब
कांग्रेस का आरोप- BJP छल से जीतना चाहती है चुनाव
श्याम कार्तिक की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है। उसका कहना है कि नगर निगम के चुनाव में बीजेपी घबरा गई है। वह पैसों के दम पर और छल कर चुनाव को जीतना चाहती है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार श्याम कार्तिक पैसे बांटते रंगेहाथों पकड़ाया है। हर वार्ड में दबाव देकर कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों को डरा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... निजी अस्पतालों का बड़ा फर्जीवाड़ा, आयुष्मान योजना में लिए फर्जी क्लेम
वाटर कैन से भरी पिकअप और कार में रखे थे लिफाफे
जानकारी के अनुसार नगर पालिका पंडरिया के सतीश नगर वार्ड-2 में शनिवार रात 8 बजे वाटर कैन से भरी पिकअप पकड़ाई है। पिकअप में करीब 250 वाटर कैन लोड थीं। कैन के ढक्कन खोलने पर उसमें 100-100 रुपए के नोट 1 हजार से 1500 रुपए तक लिफाफे रखे थे। बताया जा रहा है कि वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से कैन में पैसे छिपाकर इसे बांटने की तैयारी थी।
ये खबर भी पढ़ें... स्पेशल डिमांड पर रायपुर आईं थीं रशियन गर्ल्स... दोस्त भी पकड़ी गई
वार्ड के कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने थाने में सूचना दी। पुलिस ने कूल वाटर कैन से भरी पिकअप को जब्त कर लिया। वहीं उसी रात करीब 12.15 बजे पंडरिया के वार्ड-7 में एक कार से पैसों से भरे करीब 400 लिफाफे बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद तो जैसे हंगामा ही खड़े हो गया। दो पक्षों में तड़के सुबह 4 बजे तक वाद-विवाद चलते रहा। फिर कार काे थाने ले गए, जहां तलाशी में करीब 400 लिफाफे मिले। ज्यादातर लिफाफे पैसों से भरे थे। लिफाफों से 1.90 लाख रुपए जब्त हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... प्री-बोर्ड में आधे से अधिक बच्चे फेल, कैसे पास करेंगे 10th-12th Exam