स्पेशल डिमांड पर रायपुर आईं थीं रशियन गर्ल्स... दोस्त भी पकड़ी गई

रायपुर के VIP रोड में विदेशी युवती के हंगामे का कनेक्शन इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ गया है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Russian girls came to Raipur on special demand their friend also caught
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन गर्ल स्पेशल डिमांड पर रायपुर आई थी। रशियन गर्ल नोरा के साथ उसकी दोस्त सोफिया भी आई थी। पुलिस ने बताया कि सोफिया और नोरी का असली नाम कुछ और है। दोनों रायपुर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं

पुलिस से पहले सामान लेकर भागी दोस्त सोफिया

वारदात के बाद जब पुलिस छानबीन करने होटल गई तो पता चला कि सोफिया पहले ही नोरा का सामान लेकर भाग चुकी थी। नोरा सरस्वती नगर के एक होटल में ठहरी हुई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, होटल प्रबंधन ने नोरा से c फार्म नहीं भरवाया था। 

ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा

बता दें कि, जब विदेशी नागरिक भारत के होटल में ठहरते है तो उनसे c फार्म भरवाया जाता है। इस फॉर्म में विदेशी नागरिक की साधारण जानकारी व उनके पहचान के बारे में होता है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, विदेशी युवती के भाई भी मर्डर केस में उज्बेकिस्तान की जेल में बंद है।

ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार

FAQ

रायपुर वीआईपी रोड एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने क्या खुलासा किया है?
पुलिस के अनुसार, रशियन युवती नोरा स्पेशल डिमांड पर रायपुर आई थी और अपनी असली पहचान छिपाकर रह रही थी। उसके साथ उसकी दोस्त सोफिया भी थी, जो बाद में उसका सामान लेकर भाग गई।
होटल प्रबंधन ने रशियन युवती से कौन सा जरूरी दस्तावेज नहीं भरवाया था?
होटल प्रबंधन ने सी फार्म (C-Form) नहीं भरवाया था, जो किसी भी विदेशी नागरिक के होटल में ठहरने के दौरान जरूरी होता है।
पुलिस कस्टडी में रशियन युवती ने क्या खाने की मांग की?
पुलिस कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसे बाद में उसे दिया गया।

ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

सेक्स रैकेट में खुलासे रशियन गर्ल रशियन Russian Girl cg news update छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट रशियन लड़कियों का वीडियो Russian CG News cg news today हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट सेक्स रैकेट