/sootr/media/media_files/2025/02/10/bxZrChqkG2zkvQr9nI9a.jpg)
रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन गर्ल स्पेशल डिमांड पर रायपुर आई थी। रशियन गर्ल नोरा के साथ उसकी दोस्त सोफिया भी आई थी। पुलिस ने बताया कि सोफिया और नोरी का असली नाम कुछ और है। दोनों रायपुर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहीं हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
पुलिस से पहले सामान लेकर भागी दोस्त सोफिया
वारदात के बाद जब पुलिस छानबीन करने होटल गई तो पता चला कि सोफिया पहले ही नोरा का सामान लेकर भाग चुकी थी। नोरा सरस्वती नगर के एक होटल में ठहरी हुई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, होटल प्रबंधन ने नोरा से c फार्म नहीं भरवाया था।
ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
बता दें कि, जब विदेशी नागरिक भारत के होटल में ठहरते है तो उनसे c फार्म भरवाया जाता है। इस फॉर्म में विदेशी नागरिक की साधारण जानकारी व उनके पहचान के बारे में होता है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, विदेशी युवती के भाई भी मर्डर केस में उज्बेकिस्तान की जेल में बंद है।
ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए