राजधानी रायपुर के VIP रोड पर रशियन युवती की टक्कर से घायल तीन में से एक युवक की मौत हो गई है। इसके साथ ही बड़े सेक्स रैकेट का भी खुलासा हुआ है। इस मामले में दो युवतियों और गैंग के 2 सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में विदेशी कॉल गर्ल्स
उज्बेकिस्तान युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि इन विदेशी युवतियों को बुलवाकर सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों और गैंग के 2 सदस्यो को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक विदेशी युवतियों समेत दूसरे राज्यों की युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गैंग से तार जुड़े हैं। पुलिस ने इस मामले में गुढियारी निवासी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन समेत रवि को गिरफ्तार कर पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार उज्बेकिस्तान की विदेशी महिला के अलावा कई अन्य राज्यों की युवतियों को बुलवाकर सप्लाई की जाती थी। पुलिस को मौके पर एक डायरी भी मिली है। इसमें कॉल गर्ल्स के साथ की कस्टमर्स के कोड नेम भी लिखे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... पंजाब से आया हेरोइन और चिट्ठा.... लाखों का ड्रग्स पुलिस ने पकड़ा
नामी होटल से कॉल गर्ल्स गिरफ्तार
रशियन युवती से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सरस्वती नगर के एक नामी होटल में दबिश दी थी। यहां से तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन्होंने बताया कि जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन इन युवतियों को यहां लाया था। वह कस्टमर्स के अपने खाते में ही पैमेंट लेता था। पुलिस ने एक रवि नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। ये गैंग द्वारा बुलाई गई युवतियों के लॉजेस्टिक का काम करता था।
पुलिस को गैंग की एक डायरी भी मिली है। इसमें देशी-विदेशी कई युवतियों के तस्वीरें भी हैं। साथ ही उन तस्वीरों के नीचे चॉकलेट, लॉलीपॉप, काजूकतली, पिज्जा समेत कई खाने के नाम से संबोधित किया गया है। डायरी में डॉक्टर, इंजीनियर बाबू, बड़े मालिक सहित राजू भाई साहब व अन्य कोडवर्ड में नाम लिखे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें.... महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, रायपुर के रहने वाले थे
500 रुपए में फोटो दिखाते फिर 40 हजार लेते थे एडवासं
गैंग ग्राहक से 500 रुपए लेकर पहले युवतियों के फोटो शेयर करने के बाद 30 से 40 हजार रुपए एडवांस में लेकर सौदा करता था। गैंग काम खत्म होने के बाद देशी युवतियों को 07 से 10 हजार और विदेशी युवतियों को 10 से 20 हजार रुपए देता था।
ये खबर भी पढ़ें... 48 घंटे पहले BJP का बड़ा एक्शन, नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
एक की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर
राजधानी रायपुर के VIP रोड पर शुक्रवार रात हुए हादसे में घायल तीन युवकों में से एक अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस ने हादसे में मौत के बाद कर ड्राइव कर रही रशियन युवती नादिरा और उसे ड्राइविंग सिखा रहे बिलासपुर के भावेश आचार्य पर गैर जमानती धाराएं लगा दी हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए