पंजाब से आया हेरोइन और चिट्ठा.... लाखों का ड्रग्स पुलिस ने पकड़ा

Drugs Supply In Raipur : पंजाब का ड्रग्स हेरोइन और चिट्ठा छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया है। कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों समेत 4 लाख का माल जब्त किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Heroin and chits came from Punjab Police seized drugs worth lakhs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Drugs Supply In Raipur : रायपुर के हीरापुर इलाके में हेरोइन चिट्ठा की तस्करी करते पुलिस ने दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 32 ग्राम हेरोइन चिट्ठा मिला है। दोनों घूम-घूमकर ट्रक ड्राइवरों को हेरोइन बेच रहे थे। पूछताछ में उन्होंने पंजाब से हेरोइन लाना कबूल किया है।

ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : आरक्षक सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराई जाए

पंजाब से मंगवाया था हेरोइन चिट्ठा

पुलिस ने बताया कि मूलतः पंजाब निवासी दलजी सिंह और गुरबाज सिंह हीरापुर में किराए पर रहते हैं। दोनों का लिंक पंजाब के ड्रग्स तस्करों से है। तस्करों से ही उन्होंने हेरोइन चिट्ठा यहां बेचने मंगवाया था। उसे कबीर नगर और आसपास के इलाके में बेचने लगे। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 4 लाख की हेरोइन मिली है। दोनों इससे पहले भी हेरोइन की तस्करी कर चुके हैं। पंजाब से आने वाले ट्रक में वे हेरोइन मंगाते थे। पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसे जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि पंजाब में बैठकर कौन रायपुर में हेरोइन की तस्करी कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ीए.... पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने शराब लेकर गई पुलिस

FAQ

रायपुर के हीरापुर इलाके में किन दो लोगों को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया?
रायपुर पुलिस ने हीरापुर इलाके में हेरोइन चिट्ठा की तस्करी करते हुए पंजाब निवासी दलजी सिंह और गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों ने हेरोइन कहां से मंगवाई थी और इसे कहां बेचा जा रहा था?
तस्करों ने हेरोइन पंजाब से मंगवाई थी और इसे कबीर नगर व आसपास के इलाकों में बेच रहे थे।
पुलिस ने तस्करों के पास से क्या बरामद किया और आगे क्या जांच की जा रही है?
पुलिस ने तस्करों के पास से 32 ग्राम (4 लाख रुपए की कीमत) हेरोइन बरामद की और उनके मोबाइल जब्त कर साइबर सेल को जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंजाब से कौन रायपुर में हेरोइन की तस्करी कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ीए.... कारोबारी की दुकान में सेल्समैन हो रहा था मालामाल, 3 साल बाद खुली पोल

ये खबर भी पढ़ीए.... रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस

CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg news update crime news today cg news today