पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने शराब लेकर गई पुलिस

Local body elections Congress accuses BJP : कांग्रेस का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को यह पता चल चुका है कि वह चुनाव हार रही है। इसलिए वो सत्ता बल, धन बल और शराब का सहारा लेकर चुनाव को प्रभावित करने में लगी है।

author-image
Marut raj
New Update
Local body elections Congress accuses BJP the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Local body elections Congress accuses BJP :  कांग्रेस ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब का सहारा ले रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पहुंच रही अवैध जहरीली शराब पीने से बिलासपुर जिले के लोफंदी में 8 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग बीमार भी है। 4 की हालात नाजुक है। इस मौत के लिये साय सरकार और बीजेपी जिम्मेदार है।

ये खबर भी पढ़ें... रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस

प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के लिये सत्ता के संरक्षण में बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों से शराब मंगाई जा रही है। इस पूरे मामले में सरकार का आबकारी विभाग और पुलिस विभाग भी बीजेपी का सहयोग कर रहा है। सरकार की जानकारी के बिना राज्य के विभिन्न हिस्सो बाहर से शराब आ ही नहीं सकती। बार्डर चेक पोस्ट नाके क्या कर रहे है। प्रदेश में शराब के कारोबार पर पूरा नियंत्रण सरकार का है। बिना सरकार के संरक्षण के राज्य में 1 पाव शराब मिलना संभव नहीं है। प्रदेश में इतनी बड़ी मात्रा में शराब सरकार के द्वारा बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए मंगाई जा रही है। 

ये खबर भी पढ़ें... जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, चुनाव में बांट रहे नेता

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

  •  बेमेतरा से सिमगा के बीच में बड़ी मात्रा में 1480 पेटी शराब पकड़ाई है। बार्डर से 200 किलोमीटर दूर यहां तक शराब का कंटेनर कैसे आया?
  • प्रदेश के सभी वार्डो में शराब पहुंचाने के लिये सरकार के संरक्षण में हजारों पेटी शराब प्रदेश में लाई जा चुकी है। इस अमानक शराब के कारण प्रदेश के लोगों का जीवन संकट में है।
  • सरकार शराब तो बंटवा रही है विरोधियों को प्रताड़ित करने भी शराब का सहारा लिया जा रहा है
  • दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा के फार्म में पुलिस स्वंय शराब की गाड़ी ले जाती है तथा वहां से फर्जी जप्ती बनाया जाता है।
  • बीजेपी निकाय चुनावों में होने वाली हार से बौखलाकर सत्ता का दुरुपयोग करने पर उतर आई है। उसे पता है कि सरकार के 1 साल के कामों के खिलाफ पूरे प्रदेश में वातावरण है। अतः चुनाव में उनकी हार तय है इसलिए बीजेपी अब चुनाव में अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे मंत्री-सांसद, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

बीजेपी झूठा आरोप पत्र लेकर आई 


कांग्रेस का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को यह पता चल चुका है कि वह चुनाव हार रही है। इसलिए वो सत्ता बल, धन बल और शराब का सहारा लेकर चुनाव को प्रभावित करने में लगी है। बीजेपी के नेता झूठे आरोप पत्र बनाकर जनता में भ्रम फैलाने के काम में लगे हैं। बीजेपी द्वारा विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र लाया जाना बेशर्मी की पराकाष्ठा है।

सत्ता रूढ़ दल के पास जब अपनी उपलब्धि बताने के लिये कुछ नहीं रहता है। तब वह विपक्ष पर आरोप लगाती है। बीजेपी को सरकार में आये एक साल से अधिक हो गये, वे कांग्रेस पर आरोप लगा रहे है जिन आरोपों की बात चुनाव में कर रहे है। उनकी जांच क्यों नहीं कराई। कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। यह सारे आरोप बेबुनियाद काल्पनिक और चुनाव हार रही बीजेपी का प्रलाप मात्र है।

ये खबर भी पढ़ें... दिल से हारे सरपंच प्रत्याशी... चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections