रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस

Russian Girl High Voltage Drama Raipur : रशियन गर्ल सत्तारोवा नादिराखोन के पास टूरिस्ट वीजा है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करना चाह रही है, जिससे युवती का रायपुर का लोकल कनेक्शन सामने आ सके।

author-image
Marut raj
New Update
Russian Girl High Voltage Drama Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Russian Girl High Voltage Drama Raipur : रायपुर के VIP रोड पर हंगामा करने वाली रशियन गर्ल और वकील दोस्त को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि रशियन गर्ल रायपुर क्यों आई थी। उसे छत्तीसगढ़ कौन लेकर आया था। उसका किन-किन लोगों के साथ संबंध है।

ये खबर भी पढ़ें... जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, चुनाव में बांट रहे नेता

टूरिस्ट वीजा पर आई रायपुर

जानकारी के अनुसार रशियन गर्ल सत्तारोवा नादिराखोन के पास टूरिस्ट वीजा है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करना चाह रही है, जिससे युवती का रायपुर का लोकल कनेक्शन सामने आ सके। रशियन युवती 31 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई होते हुए रायपुर आई थी। उसके बाद वो टाटीबंध स्थित एक होटल पर रह रही थी।

इस दौरान 5 फरवरी को VIP रोड स्थित बार में उसकी वकील के साथ जान पहचान हुई। इस बीच दोनों होटल भी गए। इसके साथ ही दोनों ने बार में जमकर शराब पी। फिर वे होटल के लिए निकल रहे थे, तभी नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे मंत्री-सांसद, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

हो सकती है 3 साल तक की सजा 

फिलहाल पुलिस ने रशियन युवती और वकील के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में दूसरे की जान को जानबूझकर खतरे में डालने और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर FIR दर्ज की है। इस मामले में पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचने पर कोर्ट आरोपी को 3 साल तक की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... बागी बनी बैज की बहन और सिंहदेव का भतीजा, अपने ही करा रहे फजीहत

युवक अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे ताशकंद की रहने वाली युवती अपने वकील दोस्त भावेश आचार्य के साथ VIP रोड पर भारत सरकार लिखी कार चला रही थी। वह नशे में थी। उसने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए। ये लोग रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें... दिल से हारे सरपंच प्रत्याशी... चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Video of Russian girls raipur news in hindi cg news in hindi Russian Girl रशियन गर्ल cg news hindi cg news today cg news live news cg news live