महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे मंत्री-सांसद, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

Maha Kumbh 2025 : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ministers and MPs take dip in Maha Kumbh will go Prayagraj
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maha Kumbh 2025 : छत्तीसगढ़ के मंत्री-सांसद महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है। जिसमें लिखा है कि, मेरी इच्छा है विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें।

CG Breaking : रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक सहित दो सस्पेंड

सांसद संतोष पांडेय संभालेंगे व्यवस्था

मंत्रीयों-सांसदों और विधायकों के महाकुंभ यात्रा की व्यवस्था सांसद संतोष पांडेय संभालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि, वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) को पत्र या टेलीफोन के जरिए दें।

BJP ने विधायकों को दिया मंत्री पद का लॉलीपॉप... ऐसे मिलेगी मिनिस्ट्री

आम जनता के लिए स्पेशल ट्रेन 

वहीं आम लोगों के लिए एक स्पेशल ट्रेन नागपुर से आज दोपहर 3 बजे रवाना होगी। इसे नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) नाम दिया गया है। 8 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी और वापसी में दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।

बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली की टीम आई , इंफेक्टेड जोन का किया निरीक्षण

FAQ

छत्तीसगढ़ के मंत्री-सांसद महाकुंभ में भाग लेने कब जाएंगे?
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट समेत सांसद और विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे।
महाकुंभ यात्रा की व्यवस्था कौन संभाल रहे हैं?
महाकुंभ यात्रा की व्यवस्था सांसद संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) संभाल रहे हैं।
आम जनता के लिए स्पेशल ट्रेन कब रवाना होगी?
आम जनता के लिए नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे नागपुर से रवाना होगी।

बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर

maha kumbh prayagraj mahakumbh prayagraj 2025 Chhattisgarh Political News maha kumbh 2025 prayagraj Mahakumbh Prayagraj kumbh mela prayagraj cg political news mahakumbh prayagraj 2025 mahakumbh in prayagraj