महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे मंत्री-सांसद, इस दिन जाएंगे प्रयागराज
Maha Kumbh 2025 : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है।
Maha Kumbh 2025 : छत्तीसगढ़ के मंत्री-सांसद महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है। जिसमें लिखा है कि, मेरी इच्छा है विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें।
मंत्रीयों-सांसदों और विधायकों के महाकुंभ यात्रा की व्यवस्था सांसद संतोष पांडेय संभालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि, वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) को पत्र या टेलीफोन के जरिए दें।
वहीं आम लोगों के लिए एक स्पेशल ट्रेन नागपुर से आज दोपहर 3 बजे रवाना होगी। इसे नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) नाम दिया गया है। 8 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी और वापसी में दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।