/sootr/media/media_files/2025/02/07/0bFaTnHraKdZU7fWolqp.jpg)
Bird Flu Raigarh Government Poultry Farm : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सरकारी पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उसके नियंत्रण के लिए दिल्ली और रायपुर एम्स की टीम रायगढ़ पहुंची। यहां दिल्ली की टीम ने पॉल्ट्री फार्म से 1 KM के दायरे और रायपुर एम्स के डाॅक्टरों ने अस्पतालों का जायजा लिया।
बर्ड फ्लू के मामले में नियंत्रण की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की टीम और एम्स से डॉक्टरों की टीम ने संक्रमण प्राप्त पॉल्ट्री फार्म और आस-पास एक किमी के इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सैनिटाइजेशन के साथ ही डोर-टू-डोर घरों में जाकर आकस्मिक जांच की।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन
सर्दी-बुखार के मरीजों की निगरानी के निर्देश
एम्स से पहुंची डॉक्टरों की टीम द्वारा अस्पतालों में पहुंचने वाले सर्दी-बुखार के मरीजों की निगरानी के लिए विशेष तौर पर कहा गया है। इसके साथ ही आवश्यक रोग निरोधी दवाओं के स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला
अस्पताल और मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण
रायपुर एम्स के डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओपीडी और आइसोलेशन वार्डों का जायजा लिया। सभी जरूरी दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
एम्स की टीम ने पूरे जिले के स्वास्थ्य अमले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर बर्ड फ्लू को लेकर बरतने वाले एहतियात के बारे में जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, घर में घुसकर गला रेता