Naxalites murdered a Sarpanch candidate in Dantewada : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन
दमदार आदिवासी नेता थे जोगा
जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा के रहने वाले थे। गुरुवार की देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए।
ये खबर भी पढ़ें... कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला
जोगा पिछले 25 सालों से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे। लोगों के मुताबिक वह अपने क्षेत्र का दमदार आदिवासी नेता थे। साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। वहीं, जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुके हैं। पहले वह CPI में थे। साल 2018 से 2019 के बीच उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।
ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच
जिन Bed वालों को नौकरी से निकाला, वे भी होंगे काउंसिलिंग में शामिल