कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला

Korba Thiruvananthapuram Express canceled : संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Korba Thiruvananthapuram Express canceled the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Korba Thiruvananthapuram Express canceled : कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 दिन के लिए रद्द रहेगी। सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चलेगा जिसके चलते ट्रेन 10 से 19 फरवरी तक कैंसल है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

30 अप्रैल तक कई ट्रेनों का रूट बदला

रेलवे के अनुसार तिरुवनंतपुरम उत्तर से चलने वाली तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस ( गाड़ी नंबर 22648) 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, कोरबा से चलने वाली कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस ( गाड़ी नंबर 22647) 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... IPS जीपी सिंह के खिलाफ एक और केस खारिज... केंद्र से जुड़ा है मामला

रेलवे अधिकारियों के अनुसार काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में निर्माण कार्य 10 से 20 फरवरी तक चलेगा। इसके अलावा संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये ट्रेनें सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी। इनमें भुवनेश्वर-मुंबई, पुरी-मुंबई, पुरी-जोधपुर, पुरी-लालगढ़ और विशाखापटनम-अमृतसर रूट की प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

ये खबर भी पढ़ें... 50 बागियों ने बिगाड़ा कांग्रेस का चुनावी समीकरण, पार्टी ने बाहर निकाला

 

FAQ

कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 दिन के लिए क्यों रद्द रहेगी ?
कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी, क्योंकि सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।
फरवरी से 30 अप्रैल तक कौन-कौन सी ट्रेनों का मार्ग बदला गया है ?
5 फरवरी से 30 अप्रैल तक भुवनेश्वर-मुंबई, पुरी-मुंबई, पुरी-जोधपुर, पुरी-लालगढ़ और विशाखापटनम-अमृतसर रूट की प्रमुख ट्रेनें सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी।
तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस कौन-कौन सी तारीखों को रद्द रहेगी ?
तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22648) 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी, जबकि कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22647) 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... महिला वकील डिजिटल अरेस्ट... 41 लाख ठगे, IPS अफसर बनकर धमकाया

cg news in hindi किन ट्रेनों का रूट बदला cg news hindi cg news hindi cg news live Route of which trains changed CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news