महिला वकील डिजिटल अरेस्ट... 41 लाख ठगे, IPS अफसर बनकर धमकाया

female lawyer digital arrest durg news : वकील ने बताया कि उसकी बात जिस सुनील कुमार गौतम से हुई उसने खुद को आईपीएस और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया था। उसने जो दस्तावेज भेजे और दिखाए उस पर भारत सरकार का तीन शेर वाला यानी अशोक स्तंभ का निशान था।

author-image
Marut raj
New Update
female lawyer digital arrest durg news the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

female lawyer digital arrest durg news :  जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली अधिवक्ता फरीहा अमीन कुरैशी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं। ठगों ने आईपीएस अधिकारी बनकर उन्हें धमकाया कि दिल्ली में एक आरोपी पकड़ा गया है। उसके पास आपके नाम का खाता मिला है। उसमें 8.7 करोड़ का लेनदेन हुआ है। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें धमकाकर उनसे 41 लाख रुपए ठग लिए। घटना दुर्ग की है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

इस तरह अपने झांसे में लिया ठगों ने

महिला वकील ने दुर्ग कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के रहने वाले दो आरोपी दीपक और सु‍नील कुमार गौतम ( खुद को आईपीएस अफसर बताया ) का फोन वीडियो कॉल के जरिए आया था। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस में अफसर बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने संदीप कुमार नाम के आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग और आइडेंटिटी थेफ्ट केस में गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें... IPS जीपी सिंह के खिलाफ एक और केस खारिज... केंद्र से जुड़ा है मामला

उन्होंने यह भी कहा कि संदीप के कब्जे से 180 संदिग्ध बैंक खाते मिले हैं। इन खातों में से एक फरीहा अमीन कुरैशी के नाम पर है। वह खाता एचडीएफसी बैंक दिल्ली में 18 दिसंबर 2024 को खोला गया था और उस खाते में करीब 8.7 करोड़ रुपए जमा थे।


संदीप ने पूछताछ में यह बताया है कि सभी खाताधारकों को 10 प्रतिशत राशि देने की शर्त पर वो व्यक्तिगत रूप से वहां आए और दिल्ली में खाता खुलवाएं। इस तरह उन्होंने महिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया और उसकी पूरी संपत्ति और जमापूंजी की डिटेल लेकर अपने खाते में 41 लाख रुपए ट्रांसफर लिए।

ये खबर भी पढ़ें... 50 बागियों ने बिगाड़ा कांग्रेस का चुनावी समीकरण, पार्टी ने बाहर निकाला

महिला को इसलिए हो गया था यकीन

महिला ने बताया कि उसकी बात जिस सुनील कुमार गौतम से हुई उसने खुद को आईपीएस और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया था। उसने जो दस्तावेज भेजे और दिखाए उस पर भारत सरकार का तीन शेर वाला यानी अशोक स्तंभ का निशान था। नीली स्याही में सील लगी थी। इससे उसे विश्वास हो गया था कि वो लोग दिल्ली पुलिस और सीबीआई से ही हैं। महिला ने मामले की शिकायत दुर्ग कोतवाली थाने में की है।

ये खबर भी पढ़ें... लड़की देखकर बिगड़ा बैलेंस... 3 नाबालिग दोस्तों की मौत

Durg News दुर्ग न्यूज durg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी digital arrest डिजिटल अरेस्ट digital arrest alert digital arrest news digital arrest fraud