/sootr/media/media_files/2025/02/05/cG48DU5PdKozmX4xQYKT.jpg)
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को NIA ने हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने नक्सली संगठन के चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। NIA की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान माओवादी नेताओं के कट्टर सहयोगियों के रूप में की गई है। यह केस कांकेर जिले में नक्सलियों की कुयेमारी एरिया कमेटी के नक्सली कैडर से हथियारों की बरामदगी से जुड़ा है।
Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले निकले मुस्लिम
उल्लेखनीय है कि एनआईए की जांच में पता चला था कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स अनीश खान उर्फ अन्नू खान उर्फ अज्जू खान लंबे समय से आतंकी संगठन के सदस्यों को शरण देने और उन्हें रसद पहुंचाने में मदद करते थे।
इस बात का भी खुलासा हुआ था कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने नक्सलियों को हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री भी मुहैया कराई थी। इसकी बदौलत नक्सली कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास एक पुलिस दल पर हमला करने जा रहे थे।
छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
एनआईए की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि हमले के साथ-साथ राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना नक्सली सदस्य सोनू और प्रसाद ने बनाई थी। दोनों नक्सली कुयेमारी इलाके में सक्रिय थे। इसके साथ ही एनआईए ने अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर को भी हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि NIA ने पिछले साल फरवरी में स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था और अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।
IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर
FAQ
खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था, उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC