खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था,  उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC

Public Works Department ENC Vijay Kumar Bhatphari : पूर्व गृह मंत्री ताम्रधव्ज साहू ने विजय कुमार भतपहरी के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार शिकायत कि थी। रमन सिंह सरकार के समय विधानसभा रोड घोटाले में भी विजय कुमार भतपहरी का नाम आया था।

Advertisment
author-image
Khushboo thakre
New Update
Public Works Department ENC Vijay Kumar Bhatphari the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Public Works Department ENC Vijay Kumar Bhatphari : कांग्रेस शासन काल में सड़कों के रखरखाव में गड़बड़ी के मामले में हटाए गए अधिकारी विजय कुमार भतपहरी को बीजेपी सरकार ने ईएनसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। केके पिपरी का रिटायरमेंट हो गया है। उन्हीं की जगह भतपहरी को प्रभार सौंपा गया है। वह लोक निर्माण विभाग में ओएसडी के साथ ही ENC भी रहेंगे।

बीजेपी ने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

भूपेश बघेल के शासन में हुए थे निलंबित

कांग्रेस शासन काल में रायगढ़ जिले में सड़क निर्माण में गड़बड़ी को मामले में विजय कुमार भतपहरी को 17 सितंबर 2022 में हटाया गया था। बता दें कि लोक निर्माण विभाग में बीजेपी के शासन काल में चीफ इंजीनियर का पद था। जब कांग्रेस कि सरकार बनी तब ईएनसी का पद लोक निर्माण विभाग में लाया गया। विजय कुमार भतपहरी को कांग्रेस सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी।

यह खबर भी पढ़ें... राजेश मूणत का सेक्स सीडी कांड फिर निकला बाहर... बघेल का बढ़ा संकट

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब लगातार दौरा चल रहा था, तब उन्होंने रायगढ़ जिले का दौरा किया। तत्कालीन सीएम को खराब सड़कों का फीडबैक मिला था। उन्होंने हकीकत पता करने लोक निर्माण विभाग के उस समय के सचिव कोमल कुमार परदेशी को समीक्षा का आदेश दिया था। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवान को उड़ाया, जान बचाने किया एयरलिफ्ट

 

 गृहमंत्री ताम्रधव्ज साहू ने कई बार कि थी शिकायत

पूर्व गृह मंत्री ताम्रधव्ज साहू ने विजय कुमार भतपहरी के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार शिकायत कि थी। उन्होंने ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। वो विजय कुमार भतपहरी के कार्यों से नाखुश थे। इससे पहले रमन सिंह सरकार में  2015 में विधानसभा रोड घोटाले में भी विजय कुमार भतपहरी का नाम आया था। उस समय वह लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता थे। घटिया डामर इस्तेमाल होने कि वजह से नया विधानसभा रोड उखड़ गया था। शिकायत के बाद EOW ने पांच इंजीनियरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें इनका नाम भी शामिल था।  EOW कि टीम ने इनके घर और कार्यालय में भी छापा मारा था।

 

ये खबर भी पढ़ें... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय डिप्टी सीएम अरुण साव छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव Chhattisgarh CM Vishnudev Sai अरुण साव व्ही के भतपहरी की जगह पर अब के के पीपरी पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय साय सरकार Chhattisgarh Vishnudev Sai Government