नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवान को उड़ाया, जान बचाने किया एयरलिफ्ट

Naxalites carried out IED blast in Dantewada : दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल जंगल में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। उधर, बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Naxalites carried out IED blast in Dantewada the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxalites carried out IED blast in Dantewada : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल जंगल में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी ने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

 

नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला

नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी। इस वारदात से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने ग्रामीण राजू कारम और मुन्ना माडवी को मौत के घाट उतार दिया। जवानों के एक्शन का बदला नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों की जान लेकर की है।

ये खबर भी पढ़ें... राजेश मूणत का सेक्स सीडी कांड फिर निकला बाहर... बघेल का बढ़ा संकट

मुखबिरी के शक में ली जान

सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसी संदेह के आधार पर उन्हें बर्बरतापूर्वक मार दिया गया। हालांकि, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के बावजूद नक्सली छिटपुट वारदातों के जरिए इलाके में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में गश्त तेज कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... BJP को झटका...ऐनवक्त पर प्रत्याशी चुनाव से हटा,कांग्रेस निर्विरोध जीती

ये खबर भी पढ़ें... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

Dantewada Naxalites operation दंतेवाड़ा नक्सली ऑपरेशन दंतेवाड़ा न्यूज Dantewada naxal attack दंतेवाड़ा नक्सली हमला Chhattisgarh Dantewada Naxal Attack छत्तीसगढ़ नक्सली हमला Dantewada Naxalites  News दंतेवाड़ा नक्सली न्यूज दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी