/sootr/media/media_files/2025/02/03/44l03yrVqUrTaXll0Jd2.jpg)
CG Local Body Election 2025 : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की वोटिंग के पहले ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं। मतदान के पहले ही बीजेपी की जीत का परचम प्रदेश में लहरा रहा है। बता दें कि निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फ़रवरी से शुरू होगी, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने 23 जगहों पर अपनी जीत दर्ज कर दी है। 5 नगर निगम में 6 पार्षदों की निर्विरोध जीत हुई है।
CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र
निर्विरोध जीत रही बीजेपी
वहीं, 4 नगर पालिका में 6 पार्षद और 14 नगर पंचायत के 21 वार्डों में बीजेपी के कैंडिडेट निर्विरोध चुने गए हैं। कहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया तो किसी वार्ड में सिर्फ एक ही नामांकन आने से भाजपा की जीत हुई है। वहीं, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष बनी हैं।
CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत
जानिए बीजेपी को कहां-कहां मिली जीत
- बिलासपुर निगम वार्ड नंबर 13- कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल ने नामांकन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। इससे नामांकन निरस्त हो गया और बीजेपी प्रत्याशी रमेश पटेल को वॉकओवर मिल गया।
- मुंगेली नगर पालिका - यहां 2 वार्डों में बीजेपी पार्षदों की जीत हुई है। वार्ड 10 में धारनी पुरुषोत्तम राठौर और वार्ड 17 से भीखम शिव शंकर यादव निर्विरोध जीते हैं। दोनों ही वार्ड में कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट को उतारा था। लेकिन नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है।
- कोरबा नगर निगम- वार्ड 18 से नरेन्द्र कुमार देवांगन जीत गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार को टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन ही जमा नहीं किया था। नरेन्द्र देवांगन कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रत्याशी को डराने धमकाने का आरोप लगाया है।
- दीपका नगर पालिका- यहां के वार्ड 8 से बीजेपी प्रत्याशी आलोक परेडा के अलावा 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, लेकिन अंतिम तारीख में नाम पास ले लिया है। एक नाम होने के बाद रिटर्निंग अफसर ने निर्विरोध विजयी घोषित किया ।
SBI बैंक के मैनेजर ने आधा करोड़ किया पार, गिरफ्तार
- सरायपाली नगर पालिका- यहां के 2 वार्डों में बीजेपी कैंडिडेट की जीत हुई है। वार्ड 5 से रोहित प्रधान और वार्ड 13 से गंगाराम पटेल को वॉकओवर मिला है।
- कटघोरा नगर पालिका - वार्ड नंबर 13 से बीजेपी प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ। BJP प्रत्याशी शिवमती नीतू पटेल का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सीता पटेल ने नामांकन ही नहीं भरा।
- दुर्ग नगर निगम वार्ड नंबर 21- कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने नामांकन वापस लिया। इससे बीजेपी प्रत्याशी विद्यावती सिंह बिना वोटिंग ही जीत गईं। इस वार्ड से भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था।
- रायगढ़ नगर निगम- वार्ड नंबर 18 कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। वार्ड नंबर 45 के पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी खिरीलाल सिंह ठाकुर ने भी नाम वापस लिया। इससे बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल जीत गए।
- भिलाई नगर निगम- वार्ड नंबर 35 में कांग्रेस कैंडिडेट मनोज सिन्हा के नाम वापस लेने से बीजेपी उम्मीदवार चंदन यादव जीते।
छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार
- बिलाईगढ़ नगर पंचायत - दो वार्ड में बीजेपी के 2 पार्षद निर्विरोध जीत हुई है। वार्ड 2 में घनश्याम कहार वार्ड 3 से मुकेश जायसवाल और वार्ड 8 से सौभाग्य शरण सिंह निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। वार्ड 8 में सिर्फ एक ही कैंडिडेट ने नामांकन भरा था। वहीं वार्ड 2 और 3 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।