छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

New DGP appointment Raipur : छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम हो गई है l इसके पहले जुनेजा को एक एक्सटेंशन मिल चुका है।

author-image
Marut raj
New Update
New DGP appointment Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खुशबू ठाकरे. रायपुर :  New DGP appointment Raipur : छत्तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन होगा? इसका सस्पेंस अब तक बरकरार है। दरअसल, वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को पूरा हो रहा है। यानी नए डीजीपी के चयन के लिए सिर्फ 48 घंटे रह गए हैं। ऐसे में बात करें तो अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम हो गई है l इसके पहले जुनेजा को एक एक्सटेंशन मिल चुका है। जुनेजा का कार्यकाल 4 अगस्त 2024 को समाप्त होने वाला था, लेकिन रिटायरमेंट से 1 दिन पहले ही भारत सरकार ने उनको छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया था।

ये खबर भी पढ़ें... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

 

पिछले कुछ दिनों से ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में जुनेजा को एक बार फिर एक्सटेंशन मिलने की खासी चर्चा थी। इसकी वजह छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलीयों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मार्च 2026 तक की घोषणा मानी जा रही थी । दरअसल, हाल ही में सीजी पुलिस ने नक्सलियों की जड़ें कमजोर की हैं। अशोक जुनेजा के नेतृत्व में ये कम होने से माना जा रहा था कि उन्हें एक एक्सटेंशक्न और मिल सकता है। 

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया


प्रभारी डीजीपी कौन ? 

विष्णु सरकार में किसे प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया जाएगा, इसको लेकर भी संशय बरकरार है। यूपीएससी के पैनल आए बगैर राज्य सरकार पूर्णकालीन डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर सकती। अशोक जुनेजा के बाद अगर सीनियरिटी की बात करें तो पवन देव का नाम सबसे पहले है। इनके बाद अरुण देव गौतम का नाम दूसरे नंबर पर आ रहा है। दोनों ही 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। ऐसे में दोनों अफसर डीजीपी की दौड़ में प्रमुख माने जा रहे हैं। इनमे से लॉटरी किसके नाम की खुलेगी, अभी कोई कुछ कहा नहीं जा सकता।

ये खबर भी बढ़ें... अब बंद कर दो चिकन खाना... फैला बर्ड फ्लू, 5000 मुर्गियों को मारा गया

 

DGP अशोक जुनेजा ने सीआईसी के लिए किया एप्लाई

DGP अशोक जुनेजा ने सीआईसी में मुख्य सुचना आयुक्त लिए पहले ही एप्लाई किया हुआ है। ऐसे में एक्सटेंशन के आगे बढ़ने खबरों के बीच उनका मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में आवेदन देना कई सवाल खड़े कर रहा है। अगर उन्हें एक्सटेंशन कि उम्मीद होती तो क्या वो मुख्य सुचना आयुक्त के लिए आवेदन देते? फिलहाल तो ये सवाल है।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में गुम हो गई छत्तीसगढ़ की महिला, परिवार परेशान

Chhattisgarh DGP विष्णुदेव साय सरकार Ashok Juneja DGP Extension DGP IPS Arun Dev Gautam आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ आईपीएस पवन देव प्रमोशन आईपीएस पवन देव प्रमोशन